ICC Test Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश की धरती पर मेजबानों का सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज पर कब्जा किया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत की स्थिति मजबूत है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों की ओर से मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसके चलते आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में भी भारत के खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है। जिसमें मुख्य तौर से श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है।
श्रेयस-अश्विन की टेस्ट रैंकिंग में धाक
साल 2022 में श्रेयस अय्यर ने यूं तो तीनों ही फॉर्मेट में अपने खेल का लौहा मनवाया है। लेकिन टेस्ट में उनकी बादशाहत के करीब टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया है। अय्यर ने पिछली 7 टेस्ट पारियों में 4 फिफ्टी जड़ी है, इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 92 रन का रहा है।
हालांकि इन सब में सबसे महत्वपूर्ण पारी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आई। जिसमें उन्होंने 29 रन बनाकर टीम इंडिया को हारी हुई बाजी जिताई। इस प्रदर्शन के चलते श्रेयस ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 10 पायदान की छलांग लगाते हुए 16वां स्थान हासिल कर लिया है। वहीं बांग्लादेश टेस्ट में उनका साथ निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन भी ऑल राउंडर की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है।
विराट कोहली को हुआ बड़ा नुकसान
बात की जाए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में अन्य भारतीय खिलाड़ियों के हाल की तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लगातार खराब फॉर्म के चलते नुकसान झेलना पड़ा है। विराट टॉप-10 से तो पहले ही बाहर चल रहे थे। अब उन्हें बांग्लादेश में फ्लॉप होने के बाद 2 पायदान का नुकसान हुआ है, जिसके चलते अब वह 12वें से 14वें स्थान पर खिसक गए हैं। रोहित शर्मा 9वें स्थान पर है तो वहीं भारत की ओर से इस तालिका में सबसे ऊपर ऋषभ पंत का नाम है जो की 6वें स्थान पर है।