आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में फैंस व क्रिकेटर्स का रुझान बढ़ाने के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का आगाज किया। चैंपियनशिप के लीग मैचों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
वैसे तो ये कहना गलत नहीं होगा कि आईसीसी की इस पहल ने टेस्ट क्रिकेट की ओर फैंस का रुझान खींचने में कहीं ना कहीं कामयाबी हासिल की है। मगर यदि अभी आप इस टूर्नामेंट की तुलना विश्व कप जैसे बड़े इवेंट्स के साथ करते हैं। तो विश्व कप की तुलना में फैंस टेस्ट चैंपियनशिप में उतनी दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे।
लेकिन यदि आईसीसी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) में कुछ बदलाव कर दिए जाए, तो यकीनन चैंपियनशिप में भी फैंस वैसी ही दिलचस्पी दिखाएंगे, जैसे वे विश्व कप में दिखाते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 बदलाव के बारे में बताते हैं:-
Test Championship में 3 बदलाव से बढ़ेगी दिलचस्पी
1- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए तीन मैचों या फिर उससे अधिक मैचों की सीरीज आयोजित करनी चाहिए। दरअसल, अभी Test Championship के फाइनल को एक मैच के रूप में खेला जाना है। मगर इसकी जगह यदि आईसीसी फाइनल को सीरीज के रूप में आयोजित करती, तो ये अधिक रोमांचक हो सकता था।
उदाहरण के लिए न्यूजीलैंड-भारत के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाती और जो इस सीरीज को जीतता, वह टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की विजेता मानी जाती।
2- जो टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर हो उसको फाइनल के लिए होम एडवांटेज मिलना चाहिए, इससे टीमों के बीच फाइनल में जाने के लिए नंबर-1 बनने के लिए प्रतिस्पर्धा और कड़ी होगी, सभी टीम चाहेंगी की उनके हर मैच का रिजल्ट निकले।
फिलहाल ये आईसीसी Test Championship का पहला सीजन है और इसका फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाना है। इसकी जगह यदि आईसीसी ने नंबर-1 पर मौजूद टीम को होम एडवांटेज दिया होता, तो लीग मैच और भी रोमांचक हो सकते थे, क्योंकि सभी टीमें इस बात से वाकिफ रहेंगी की घरेलू कंडीशन में चैंपियनशिप का फाइनल जीतना आसान होता।
3- टूर्नामेंट के दौरान कौन सी टीम किसके खिलाफ खेलेगी, इसका भी शेड्यूल बीसीसीआई को बोर्ड के साथ मिलकर तय करना चाहिए, क्योंकि पॉइंट टेबल में अपने स्थान में सुधार करने के लिए टीमें ऐसी टीमों के खिलाफ मैच खेलने लगेंगी, जो आईसीसी रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर काबिज हैं और वह उनके खिलाफ जीत भी हासिल कर लेती हैं।