तीन टीमें जो खेल सकती है आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, इन 2 देशों के बीच प्रतिस्पर्धा

Published - 01 Jun 2020, 07:26 AM

खिलाड़ी

सीमित ओवर क्रिकेट के आने से फैंस व क्रिकेटर्स की टेस्ट में घटती रुचि को देखते हुए आईसीसी ने 2 साल लंबी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत की है। जिसमें अब टेस्ट क्रिकेट में भी खिलाड़ियों की जर्सी में नंबर लिखे होंगे। इतना ही नहीं इसके साथ-साथ कई बदलाव किए गए।

1 अगस्त एशेज सीरीज के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। जिसमें आईसीसी रैंकिंग की टॉप 9 टीमें इसका हिस्सा हैं। जिसमें भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, शामिल हैं।

दो साल तक चलने वाली यह चैंपियनशिप लाजवाब है। अगले 2 साल तक खेले गए सभी टेस्ट मैच इसके अंतर्गत आएंगे। हर सीरीज को 120 अंक निर्धारित हैं यदि सीरीज 2 मैचों की होती है तो प्रत्येक मैच 60-60 अंकों का होगा और यदि सीरीज 5 मैचों की होती है तो 24-24 अंकों के होंगे।

अभी मौजूदा स्कोर की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम 120 अंकों के साथ शिखर पर मौजूद है। असल में हाल ही में वेस्टइंडीज सीरीज में टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कर यह अंक अर्जित किए हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि इस चैंपियनशिप के अंत तक कौन सी 3 टीमें टॉप पर रहेंगी...

टेस्ट चैंपियनशिप के अंत तक यह टीम होगी टॉप पर

भारतीय टेस्ट टीम

टेस्ट चैंपियनशिप

भारतीय क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट में ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अगर बात टेस्ट में बेस्ट टीम की हो तो टीम इंडिया का नाम सबसे पहले ज़हन में आता है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर काबिज टीम इंडिया टेस्ट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

अगर टेस्ट प्लेयर्स की बात करें, तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं हालांकि एशेज के दौरान स्टीव स्मिथ ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया। लेकिन विराट कोहली का टेस्ट प्रदर्शन रैंकिंग का मोहताज नहीं है।

मौजूदा वक्त में टीम इंडिया अच्छी तरह से संतुलित है। तेज गेंदबाजी, स्पिनर्स व बल्लेबाजी तीनों में ही हमारे पास बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। विराट बल्ले से मैच जिताने की ताकत रखते हैं तो तेज गेंदबाज अकेले ही टेस्ट मैच का रुख बदलने की काबीलियत रखते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखकर कभी लगा ही नहीं कि वेस्टइंडीज कभी खेल में आगे थी। खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म को देखें तो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश करती है।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम

एक साल का बैन झेलकर स्टीव स्मिथ-डेविड वॉर्नर वापस लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की मानो खोई रौनक लौट आई हो। विश्व कप में डेविड वॉर्नर ने अपनी रनों की भूख शांत की तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ ने जो शानदार फॉर्म दिखाया है उसे देख हर कोई उनकी बल्लेबाजी का मुरीद हो गया।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टेस्ट टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवे पायदान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में जिस तरह का खेल दिखाया है उसे देखकर यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की कंगारुओं की टीम चल रही टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल का हिस्सा बनने की मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।

इस टीम का तेज गेंदबाजी यूनिट और स्टीव स्मिथ की अगुवाई में बल्लेबाजी यूनिट भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हालांकि एशेज में डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म टीम के लिए थोड़ी चिंता की बात हो सकती है लेकिन टीम के पास कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप

स्टीव स्मिथ के रिप्लेसमेंट में आए मार्नस लाबुशेन ने एशेज में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम फिलहाल टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड के साथ नंबर-3 पर मौजूद है।

इंग्लैंड टेस्ट टीम

हाल ही में संपन्न हुई एशेज सीरीज भले ही ऑस्ट्रेलिया ने बरकरार रखी हो लेकिन जो रूट की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया की वह टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक का सफर तय करने की काबीलियत रखती है।

इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में इंग्लैंड नंबर-4 पर मौजूद है। लेकिन न्यूजीलैंड व साउथ अफ्रीका की टीमें फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रही हैं। इसलिए इस टीम का टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल तक पहुंचना मुश्किल नहीं लगता।

इस टीम के पास भी खतरनाक तेज गेंदबाजों की तिकड़ी है जो खेल का रुख बदलने में वक्त नहीं लेती। जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन हैं। आर्चर ने विश्व के फैब फोर गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी रफ्तार से वह सामने खड़े बल्लेबाज को ढेर करने में जरा भी वक्त नहीं लगाते।

साथ ही इंग्लैंड के पास बैन स्टोक्स जैसा मैच विनर खिलाड़ी है जो अकेले ही टीम को जिताने का दम रखता है। एशेज के तीसरे मैच में बैन स्टोक्स ने ही अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप

अब जबकि इन सभी चीजों पर गौर किया जाए तो यही मालूम पड़ता है कि इंग्लैंड की टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के आखिर तक टॉप-3 टीमों में जरूर नजर आएगी।

इन 2 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा

भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक टेस्ट सीरीज जीतना है, जो भारतीय टीम आसानी से ही जीत सकती है, भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से जिस टीम के खिलाफ सीरीज जीतेगा उस टीम के फाइनल में पहुंचने की सम्भावना कम होगी.

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो उसी के देश में खेलने वाला है, ऐसे में उसे चुनौती मिल सकती है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपने देश भारत में ही खेलेगी और घरेलू जमीन पर भारत को हराना आसान नहीं होगा.

Tagged:

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप