ICC T20 Worldcup 2021 के पहले दिन इस बल्लेबाज का रहा जलवा, गेंदबाजी में कप्तान ने दिखाया दम

author-image
Amit Choudhary
New Update
ICC T20 World Cup 2021

ICC T20 Worldcup 2021: पापुआ न्यू गिनी और ओमान (PNG vs OMAN) के बीच हुए क्वालीफ़ायर राउंड के पहले मुकाबलें के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 Worldcup 2021) के इस मेगा इवेंट की शुरुवात हो गयी. इस मुकाबलें में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हरा दिया. तो वही दूसरे मुकाबलें में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड (BAN vs SCO) के बीच ग्रुप बी क्वालीफाइंग दौर का मैच खेला गया. यहाँ स्कॉटलैंड ने पलटवार करते हुए बांग्लादेश को 6 रनों से हरा दिया.

ICC T20 Worldcup 2021 के पहले दिन ओमान के जतिंदर सिंह रन बनाने के मामले में सबसे आगे

ICC T20 Worldcup 2021

ICC T20 Worldcup 2021 के पहले मुकाबलें में पापुआ न्यू गिनी पर मिली ओमान की 10 विकेट की जीत में टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज खूब चमके. अकीब इलयास(Aqib llyas) ने नाबाद 50 रन बनाये तो वही जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने केवल 42 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी की बदौलत जतिंदर आज के हुए दोनों मुकाबलें के बाद ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की सूची में पहले स्थान पर रहे. तो वही उनके साथी अकीब इलयास दूसरे स्थान पर रहे.

बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच हुए मैच में कोई भी अर्धशतक नहीं लगा पाया. इस मैच में स्कॉटलैंड के तरफ क्रिस ग्रीव्स ने 28 गेंदों पर 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. ये इस मैच का सबसे बड़ा स्कोर रहा.

ओमान के कप्तान जीशान मक़सूद का गेंदबाजी में जलवा

ICC T20 Worldcup 2021

पापुआ न्यू गिनी को 130 रनों पर रोकने में ओमान के कप्तान जीशान मक़सूद (Zeeshan Maqsood) का सबसे बड़ा हाथ रहा. जीशान ने अपने 4 ओवर में केवल 20 रन खर्च करके 4 विकेट चटकाए. बिना किसी स्कोर के 2 विकेट गवाने के बाद पॉप न्यू गिनी को कप्तान असद वाला और चार्ल्स अमिनी ने मिलकर संभल लिया था, लेकिन उन दोनों के आउट होने के बाद जीशान ने एक ही ओवर में 3 और कुल 4 विकेट लेकर पापुआ न्यू गिनी को बेकफूट पर धकेल दिया. वो आज के हुए दोनों मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

ICC T20 Worldcup 2021 में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच हुए दूसरे मुकाबलें में बंग्लादेश के तरफ से मेहदी हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किये. मुस्ताफिजुर और शाकिब के खाते में 2-2 विकेट रहा. तो वही स्कॉटलैंड के तरफ से ब्रैडली व्हील ने 3 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले क्रिस ग्रीव्स ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 2 विकेट हासिल किये.

ICC T20 Worldcup 2021 Jatinder Singh