T20 WC 2022 का शेड्यूल जारी, पहले ही मैच में भारत के सामने होगा पाकिस्तान
Published - 21 Jan 2022, 05:48 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:47 AM

इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्डकप (ICC T20 World Cup) की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. तमाम टीमों ने टूर्नामेंट के लिए अभी से अभ्यास करना शुरू कर दिया है. इस बार भी विश्वकप अक्टूबर में ही खेला जाएगा. पिछली बार की तरह इस बार भी विश्वकप का आगाज़ राउंड 1 से होगा जिसमे से 4 टीमें सीधा सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी. ऐसे में दर्शकों का आगामी विश्वकप के शेड्यूल का इंतज़ार करने का समय अब खत्म हो गया है, आईसीसी ने T20 विश्वकप (World Cup) का शेड्यूल जारी कर दिया है.
18 अक्टूबर से होगा World Cup का आगाज़
इस बार विश्वकप का आगाज़ 18 अक्टूबर से होगा. वर्ल्डकप की शुरुआत राउंड 1 से होगी जिसमें कुल 2 ग्रुप होंगे और दोनों में 4-4 टीमें होंगी. इस समय राउंड 1 के ग्रुप A में है श्रीलंका और नामीबिया जबकि ग्रुप B में है वेस्टइंडीज़ और स्कॉटलैंड. 4 टीमों का अभी राउंड 1 में क्वालीफाई करना बाकी है.
अब बारी आती है सुपर 12 की. सुपर 12 में 2 ग्रुप है, जिनमे 6-6 टीमें होंगी. इस बार के ग्रुप 1 में शामिल हैं मेज़बान और वर्ल्डकप विजेता ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान, A1, और A2. वहीं ग्रुप 2 में मौजूद है भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, B1 और A2.
सुपर 12 का आगाज़ पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के मुकाबले से सिडनी में 22 अक्टूबर से होगा. आपको बता दें कि पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड को हराकर विश्वकप की विजेता बनी थी.
भारत-पाक होंगे एक बार फिर आमने सामने
शनिवार 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेले जाने के बाद, सुपर संडे को मैच होगा 2 एशिया जाइंट्स का, जोकि और कोई नहीं बल्कि इंडिया और पाकिस्तान है. आगामी विश्वकप 2022 में भी टीम इंडिया और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. जिसके चलते इस मेगा इवेंट में दोनों टीमें अपना पहला मैच एक दूसरे से 23 अक्टूबर रविवार 2022 को भिड़ती हुई नज़र आएंगी. हालांकि पाकिस्तान ने पिछले वर्ष यूएई में होने वाले वर्ल्डकप में, भारत के खिलाफ विश्वकप में कभी नहीं जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. पाकिस्तान ने भारत को पिछले वर्ष पूरे 10 विकेटों से हराया था.
टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया में अपना बदला पाकिस्तान से ज़रूर लेना चाहेगी. वहीं आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्डकप का ग्रुप स्टेज 6 नवंबर 2022 तक चलेगा, जिसके बाद क्नॉकऑउट मुकाबले शुरू हो जाएंगे. वहीं 13 नवंबर को वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फैंस इस आगामी धमाकेदार टूर्नामेंट का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं. ये विश्वकप पूरी तरह रोमांच से भरा होगा, अब देखना होगा कि इस बार विश्वकप में हमे कोई नया विजेता मिलेगा या नहीं.
Tagged:
icc ICC T20 World Cup 2022 International cricket council