इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच के बाद ऐसा है सुपर 8 प्वॉइंट्स टेबल का हाल, इन टीमो का कटेगा सेमीफाइनल से पत्ता, जानिए पूरा समीकरण

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ICC T20 World cup 2024 points table Super 8 here know full information and stats

World Cup 2024 Points Table: टी-20 विश्व कप 2024 का सफर अब सुपर 8 तक पहुंच चुका है. आए दिन लीग में कई कड़े मुकाबले भी देखनो को मिल रहे हैं. 21 जून को ग्रुप B में 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से पराजित कर दिया, जबकि दूसरे मुकाबले में मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने यूएसए की टीम को बुरी तरीके से पस्त करते हुए 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इन दो मैचों के बाद लगभग ग्रुप B से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का नाम तय हो चुका है, जबकि 2 टीमों को पत्ता साफ होते हुए नज़र आ रहा है. आईए देखते हैं प्वॉइंट्स टेबल (World cup 2024 points table)का हाल.

ग्रुप B मैच में ऐसा है प्वॉइंट्स टेबल का हाल

  • ग्रुप B में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, और यूएसए ने सुपर 8 में जगह बनाई थी. अब तक साउथ अफ्रीका ने 2 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल कर अंक तालिका (World cup 2024 points table)में 4 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज़ है, जिन्होंने अपने 2 में से एक मुकाबले में बाज़ी मारी है.
  • दोनों के पास 2-2 अंक हैं. वहीं चौथे स्थान पर यूएसए है, जिसने सुपर 8 में एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं किया है.
  • ग्रुप B से साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग साफ है, जबकि वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर रहेगी.
  • इंग्लैंड को अपना आगामी मैच यूएसए के खिलाफ खेलना है. इसे इस मैच में यूएसए को बड़े मार्जिन से हराना होगा, जबकि वेस्टइंडीज़  को भी साउथ अफ्रीका से जीत हासिल करनी होगी.
  • वेस्टइंडीज़ पहले ही यूएसए को 9 विकेट से हार का स्वाद चखा चुकी है. ऐसे में उसे सेमीफाइनल की रेस में आगे बने रहने के लिए साउथ अफ्रीका से जीत दर्ज करनी होगी.
  • दोनों ही टीमों को आने वाले मुकाबले में अच्छे मार्जिन के साथ जीत हासिल करना होगा.

ग्रुप A में भारत और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

  • ग्रुप A सुपर 8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया, भारत, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने मिलकर अपनी जगह को सुनिश्चित किया.
  • इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल (World cup 2024 points table)ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया 2 अंक के साथ पहले स्थान पर है, जबकि भारत भी 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
  • दोनों ने अब तक खेले गए 1-1 मुकाबले को अपने नाम किया है. इसके अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश तीसरे और चौथे स्थान पर है.
  • दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला खेला है और जीत हासिल नहीं कर सकी है. भारत ने अफगानिस्तान को हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को पटका था. ग्रुप A से भारत और ऑस्ट्रेलिया का से सेमीफाइनल में पहुंचने के ज्यादा आसार हैं.

ये भी पढ़ें:  रियान-अर्जुन समेत इस IPL स्टार की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री, इस सीरीज के लिए नामों पर अगरकर ने लगाई मुहर

England vs South Africa team india australia cricket team T20 World Cup 2024 World cup 2024 points table