ICC T20 WC: टीम इंडिया के अलावा विश्व कप में इन 2 टीमों को भी 10 विकेट से झेलनी पड़ी थी शर्मनाक हार
Published - 13 Nov 2022, 05:09 PM

Table of Contents
ICC T20 WC: टीम इंडिया के अलावा विश्व कप में इन 2 टीमों को भी 10 विकेट से झेलनी पड़ी थी शर्मनाक हार∼
ICC T20 WC: इंग्लैंड ने भारत को आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 (ICC T20 WC 2022) में पूरे 10 विकेट से मात दी और फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में इंग्लिश टीम के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही भारत का एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया. वहीं भारत के अलावा इन 3 टीमों को भी आईसीसी T20 वर्ल्डकप के इतिहास में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.
1) ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से दी मात
आपको बता दें कि आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2007 (ICC T20 WC 2007) में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पूरे 10 विकेट से मात दी थी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कंगारुओं के सामने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 101 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया था. मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की थी.
2) साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया
आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2012 (ICC T20 WC 2012) में दक्षिण अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है. ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका को महज़ 94 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ रिचर्ड लेवी और हाशिम आमला ने 13 ओवर में ही आसानी से चेज़ कर लिया था. वहीं इस मैच में साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार ऑलराउंडर जैक कालिस को "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 4 विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी थी.
3) ओमान ने पीएनजी पर 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की
आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2021 (ICC T20 WC 2021) में ओमान ने पीएनजी को 10 विकेट से बड़ी मात दी थी. पीएनजी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ओमान को 130 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसको ओमान ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. ओमान के सलामी बल्लेबाज़ों ने पीएनजी के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और बिना किसी परेशानी के मैच अपने नाम कर लिया. बहरहाल, दोनों टीमें राउंड 1 में ही विश्वकप से बाहर हो गई थी.
यह ये भी पढ़ें:- अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के कायल हुए ये 5 दिग्गज क्रिकेटर, इन शब्दों में कर रहे तारीफ