T20 WORLD CUP 2021, SL vs NAM: ग्रुप-A के चौथे मैच में SRI LANKA ने Namibia को हराकर पहले मैच में हासिल की बड़ी जीत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sri Lanka won by 7 wkts-Namibia-T20 WC 2021

ICC T20 World Cup 2021 का चौथा ग्रुप मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka) और नामीबिया टीम (Namibia team) के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए विरोधी कप्तान गेरहार्ड (Gerhard Erasmus) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम महज 19.3 ओवर में ही बिखर गई. 10 विकेट के नुकसान पर नामीबिया ने 97 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम (Sri Lanka) ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया.

नामीबिया ने जीत के लिए दिया था महज 97 रन का लक्ष्य

Sri Lanka vs Namibia

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनिंग करने उतरे स्टेफन बार्ड और ज़ेन ग्रीन टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके. इन दोनों सलामी बल्लेबाजों का शिकार महीश तीक्षाना ने किया. उन्होंने स्टेफन को 7 रन और ज़ेन को 8 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. यहां से क्रेग विलियम्स ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश जरूर की. लेकिन, उसे बड़े रन में तब्दील करने से चूक गए.

उन्होंने 39 गेंदों का सामने करते हुए 29 रन बनाए थे. लेकिन, हसरंगा की गेंद पर LBW हो गए. टीम के कप्तान गेरहार्ड भी महज 20 रन बनाकर लाहिरू कुमारा की गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद पूरी टीम महज 19 रन बनाकर ढेर हो गई. यहां तक कि नामीबिया, श्रीलंका टीम (Sri Lanka) के खिलाफ पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. जीत के लिए पूरी टीम ने 97 रन का स्कोर खड़ा किया था. लंकाई टीम की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट तीक्षाना ने चटकाए थे.

7 विकेट से विरोधी टीम के खिलाफ लंकाई टीम ने दर्ज की शानदार जीत

Sri Lanka vs Namibia-T20 World Cup 2021

97 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही. पथुम निसांका और कुशल परेरा ने टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे थे. लेकिन, दोनों के बीच सिर्फ 16 रन की पार्टनरशिप हो सकी और दोनों ही अपना विकेट जल्द गंवा बैठे. निसांका 5 रन और परेरा 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टीम की पारी को अविष्का फर्नांडो ने भानुका राजापक्षे ने संभाला. इन दोनों की पारी की बदौलत श्रीलंका टीम (Sri Lanka) ने इस मैच को आसानी से जीत लिया.

आईसीसी टी20- वर्ल्ड कप में यह लंकाई टीम का पहला मुकाबला था. जिसमें फर्नांडो और भानुका ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. इन दोनों क्रीज पर सेट होकर शानदार बल्लेबाजी की. महज 13.3 ओवर में ही लंका की टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया.

dasun shanaka ICC T20 World Cup 2021 Sri Lanka Criceket team Namibia Cricket team Gerhard Erasmus