साल 2007 में एक ऐसा टी20टूर्नामेंट की खोज हुई थी, जिसने टी20 क्रिकेट को एक अलग पहचान दी। फैंस को हमेशा इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है। हम बात कर रहे हैं ICC T20 WC की। इस टूर्नामेंट (ICC T20 WC) को देखने के लिए फैंस की उत्सुकता एक अलग ही चरम पर होती है। टूर्नामेंट के 7 सीजन खेले जा चुके हैं और 8वां सीजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा।
16 देश हमेशा टूर्नामेंट (ICC T20 WC) में भाग लेते रहे हैं। इसमें हिस्सा लेने वाले देश हैं भारत, नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, ओमान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड। वहीं, टूर्नामेंट की सफल टीम है वेस्टइंडीज, जिसने अब तक दो ICC T20 WC खिताब अपने नाम किए।
पिछले सात सालों में कई कप्तान आए और गए, जिन्होंने इन 16 देशों की कप्तानी की और टीम को खिताब दिलवाने में मदद की। इन वर्षों में कई ICC T20 WC कप्तान कुछ बहुत सफल हुए तो कुछ इतने नहीं हो पाए। इस आर्टिकल में हम आपको उन कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम की कमान संभाली थी और अब वे क्या कर रहे हैं.....
ICC T20 WC 2021 के ये 5 कप्तान इस समय कहां हैं?
1. विराट कोहली (भारत)
विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में अपना पहला और आखिरी ICC T20 विश्व कप साल 2021 (ICC T20 WC 2021) में खेला था। जहां वह टीम को वर्ल्ड कप दिलवाने में बुरी तरह असफल रहे। उनकी कप्तानी में भारत पहली बार वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में पाकिस्तान से पराजित हुआ। उस दौरान विराट बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान कहा था कि वह संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में मेगा इवेंट के बाद भारतीय T20I कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे।
इसके बाद उन्होंने नवंबर में टीम इंडिया के कप्तानी छोड़ दी थी। वर्तमान में कोहली टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाज मौजूद हैं। इन दिनों वह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। पिछले तीन साल से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। अब फैंस को उसी पल का इंतजार हैं जब विराट अपनी फॉर्म की वापसी करेंगे। आईपीएल के 15वें सीजन में भी पूर्व कप्तान का बल्ला शांत रहा था।
2. इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड )
आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2022 में इंग्लैंड की कप्तानी बल्लेबाज इयोन मॉर्गन ने की थी। मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड को सीजन के आखिरी ग्रुप मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम ने बेहतरीन नेट रन रेट के दम पर सेमीफाइनल में जगह बनाई। लेकिन सेमीफाइनल में भी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और पांच विकेट से मात खाकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 WC) के फाइनल से बाहर हो गई।
इयोन ने इंग्लैंड के लिए कई विनिंग पारी खेली, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका बुरा दौर शुरू हुआ और क्रिकेट का स्तर गिरता चला जाता है। आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से आईपीएल 2022 में भी उन्हें मौका नहीं मिला। टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक कप्तान बनने की चाहत रखने वाले इयोन मॉर्गन बुरे हालातों के हाथों मजबूर होकर उन्हें जुलाई में संन्यास लेना पड़ा। वर्तमान में वह द हंड्रेड लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
3. बाबर आजम (पाकिस्तान)
बाबर आजम, एक पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और सभी प्रारूपों में पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में पाक टीम ने क्रिकेट गलियारों में एक अलग पहचान बनाई है। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम विरोधी टीम के सिर पर तांडव करते हुए नजर आ रही है। बाबर को साल 2020 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था। साल 2021 में पाक टीम ने उनकी कप्तानी में ही टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) खेला था।
उनकी कप्तानी में पाकिस्तान सेमीफाइनल तक गई थी, लेकिन वहां टीम को कंगारू टीम के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तब से लेकर अब तक बाबर ने कई सफलता हासिल की है। उन्हें T20I और ODI में नंबर 1 बल्लेबाज और टेस्ट में नंबर 3 बल्लेबाज के रूप में स्थान दिया गया है। इसके अलावा, 41 में से 26 जीत के साथ, वह पहले से ही पाकिस्तान के दूसरे सबसे सफल टी20ई कप्तान हैं। वर्तमान में वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं और टीम को क्रिकेट जगत में अलग पहचान बनाने में मदद कर रहे हैं।
4. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन अपनी नेशनल टीम के लिए टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलने के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग भी खेलते हैं। उन्होंने भारत में 2016 आईसीसी विश्व ट्वेंटी 20 में न्यूजीलैंड के लिए पूर्णकालिक कप्तानी की शुरुआत की। इसके बाद 2019 क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी की, और उनकी टीम फाइनल में भी पहुंची लेकिन, खिताब जीतने से चूक गई. हालांकि केन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।
इसके बाद नवंबर 2021 में, उन्होंने ICC T20 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया। हालांकि फाइनल में टीम मैच जीत नहीं पाई और ऑस्ट्रेलिया टीम ने 8 विकेट से बाजी मार ली। केन विलियमसन न्यूजीलैंड वर्तमान में सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं। जानकारी के लिए बता दें कि विलियमसन ने क्रिकेट विश्व कप के 2011, 2015 और 2019 संस्करणों और आईसीसी विश्व ट्वेंटी 20 के 2012, 2014, 2016 और 2021 संस्करणों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है।
5. आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी 2021 टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) का खिताब जीतने वाली टीम का नाम है ऑस्ट्रेलिया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड टीम को 8 विकेट से मात देने के बाद कंगारू ने टीम ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) हासिल किया था। आरोन ऐसे पहले कप्तान हैं जिसने येलो टीम को ये खिताब दिलवाया। इससे पहले देश के 5 कप्तान ऐसा करने में विफल रहे थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में स्टीव स्मिथ को बॉल टेम्परिंग के चलते बैन कर दिया गया था जिसके बाद आरोन फिंच को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके बाद फिंच ने कप्तानी संभाली, आज उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया है। आरोन जेम्स फिंच वर्तमान सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हैं।
कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)
T20 क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ऑलराउंडरों में से एक किरोन पोलार्ड भी बदकिस्मती से उन कप्तानों में से एक हैं जो अपनी नेशनल टीम को टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) का खिताब दिलवाने में असफल रहे हैं। सितंबर 2021 में, पोलार्ड को 2021 ICC पुरुष T20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था।
टीम प्रबंधन ने किरोन को इसलिए कप्तान बनाया था कि शायद वह टीम को वर्ल्ड कप का खिताब दिलवा सके। लेकिन ऐसे नहीं हुआ। हालांकि उनकी कप्तानी में कैरेबियाई टीम साल 2021 में रनर-अप बनी थी। 20 अप्रैल 2022 को, कीरोन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा कर दी थी। इन दिनों वो दुनियाभर की अलग-अलग लीग में अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं।