ICC T20 रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर, यशस्वी-शुभमन ने लगाई लंबी छलांग, तो सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार

Published - 16 Aug 2023, 12:01 PM

ICC T20 Rankings का हुआ ऐलान, यशस्वी-शुभमन ने लगाई लंबी छलांग, तो सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार

ICC T20 Rankings: हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ संपन्न 5 मैचों की टी 20 सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी निराशाजनक रही. टीम इंडिया को इस सीरीज में वेस्टइंडीज ने 3-2 से हरा दिया. भारतीय टीम के लिए ये हार काफी हैरान करने वाली थी क्योंकि वेस्टइंडीज का प्रदर्शन हाल के कुछ महीनों में ऐसा नहीं रहा कि वो टीम इंडिया को हरा दे लेकिन ऐसा हुआ. बहरहाल, वेस्टइंडीज से मिली हार और आयरलैंड सीरीज शुरु होने से पहले ICC द्वारा रिलीज टी 20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में भारत के लिए अच्छी खबर है.

यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

आईसीसी द्वारा रिलीज की गई टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में भारतीय टीम का भविष्य माने जा रहे यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है. ICC के मुताबिक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी 20 मैच में खेली गई 84 रनों की पारी का फायदा हुआ है और वे लगभग एक हजार पायदान की छलांग लगाकर ICC के टी 20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 88 वें नंबर पर आ गए हैं.

शुभमन गिल की रैंकिंग में सुधार

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल के लिए वेस्टइंडीज दौरा निराशाजनक रहा है. वे अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. इसके बावजूद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी 20 में खेले 77 रन की पारी के दम पर टी 20 में अपनी श्रेष्ठ रैंकिंग (ICC T20 Rankings) हासिल कर ली है. गिल 43 वेंं नंबर से सीधे 25 वें नंबर पर चले गए हैं. इसके पूर्व उनकी श्रेष्ठ रैंकिंग 30 थी जो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रन की पारी खेलने के बाद मिली थी.

ICC T20 Rankings: टॉप पर सूर्या का जलवा बरकरार

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

आईसीसी की टी 20 बल्लेबाजों (ICC T20 Rankings) की रैंकिंग सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का जलवा बरकरार है. लगभग एक साल से इस रैंक पर काबिज इस आक्रामक बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में दो अर्धशतक जड़ अपने स्थान को और मजबूत किया है. 907 अंक के साथ सूर्यकुमार यादव पहले, 811 अंक के साथ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे तथा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 756 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, तूफानी ओपनर चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Tagged:

shubman gill ICC T20 Rankings Suryakumar Yadav yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.