icc-t20-rankings-announced after ban vs sl t20 series rohit sharma and virat kohli suffered loss
  • बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने अपनी ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) जारी कर दी है। इसमें कई खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है। इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी बादशाहत कायम रखने में सफल रहे हैं। 
  • अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धुरंधर गेंदबाज राशिद खान की भी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में किस्मत चमक गई है। उन्हें आयरलैंड के साथ खेली गई टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने का शानदार इनाम मिला है।  जबकि रोहित-विराट को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

ICC T20 Rankings में सूर्यकुमार यादव के सिर ताज बरकरार 

  • 20 मार्च को आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग में कई खिलाड़ियों को फायदा और नुकसान हुआ है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी बादशाहत को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं।
  • टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्या अंतर्राष्ट्रीय टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में शीर्ष पर हैं। उनके खाते में 861 अंक दर्ज हैं, जिसके चलते वह पहले स्थान पर काबिज हैं।
  • सूर्यकुमार यादव का टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में उनका बल्ला जमकर आग उगलता है। स्काई के टी20 के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 171.55 की स्ट्राइक रेट और 45.55 की औसत से 2141 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले हैं। हालांकि इन दिनों इंजरी के चलते वो क्रिकेट के मैदान से लंबे समय से दूर चल रहे हैं।
  • मालूम हो कि आईसीसी की नई टी20 रैंकिंग (ICC Rankings) में बल्लेबाजों के टॉप-10 में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। बता दें कि दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट मौजूद हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम है। दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम दुनिया के पांचवें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

राशिद खान की ICC T20 Rankings में चमकी किस्मत

  • अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धुरंधर राशिद खान को टी20 की आईसीसी रैंकिंग (ICC T20 Rankingsya ) में काफी फायदा हुआ। गेंदबाजी रैंकिंग में उनकी एंट्री टॉप-10 में हो गई है। दरअसल, उन्होंने 14वें स्थान से दसवें स्थान पर छलांग लगा ली है। उनके खाते में मौजूदा समय में 645 रन दर्ज हैं।
  • आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन का राशिद खान को आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। कमर की चोट से उबर कर उनकी कई महीनों बाद मैदान पर वापसी हुई और उन्होंने अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।
  • श्रीलंका और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी। इनकी तीन पारियों में वह 5.62 की औसत से आठ सफलताएं हासिल करने में सफल रहे। इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब से भी नवाजा गया।
  • न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिचेल सैंटनर दसवें पायदान से नौवें स्थान पर चले गए हैं। केशव महाराज, सैम करन और एडम जैम्पा को भी गेंदबाजी रैंकिग में एक-एक स्थान का इजाफा हुआ है. हालांकि, अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी को तगड़ा झटका लगा है। बॉलिंग रैंकिंग में उन्हें छह स्थान का नुकसान हुआ है।

ICC T20 Rankings में टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने झेला नुकसान

  • टी20 में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में कुछ खास बदलाव नहीं हुए हैं। टॉप-9 के खिलाड़ी अपनी जगह पर कब्जा करने में कामयाब रहे। लेकिन नामीबित के जोनाथन समिट को एक स्थान नीचे 11वें पायदान पर आना पड़ा।
  • भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी आईसीसी टी20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में घाटा हुआ है। वह 19वें स्थान से खिसकर 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ग्लेन मैक्सवेल भी अपने पुराने स्थान से एक नंबर पर नीचे 19वें पर आ गए हैं।
  • अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टी20 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। जनवरी में दोनों टीमों के बीच तीन मैच टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके बाद से ही भारतीय टीम ने कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है।
  • रवींद्र जडेजा और आर अश्विन क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

रोहित शर्मा-विराट कोहली है इस स्थान पर मौजूद

  • टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लंबे समय तक टी20 क्रिकेट से दूर रखा गया था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में नहीं खेल पाए थे।
  • लेकिन अफगानिस्तान के साथ खेली गई टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की लगभग 14 महीनों के बाद टी20 टीम में वापसी हुई, जिसमें दोनों खिलाड़ी प्रभावशाली नजर आए।
  • सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में रोहित शर्मा डक आउट हुए, जबकि तीसरे मैच में तूफ़ानी शतकीय पारी खेल उन्होंने सनसनी मचा दी। दूसरी ओर, विराट कोहली ने पहला मैच मिस किया था। वहीं, लंबे समय तक टी20 मैच से दूर होने की वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में हालत बुरी हो गई है। दोनों खिलाड़ी क्रमशः 48 और 52 पायदान पर हैं। यानी दोनों ही खिलाड़ी टॉप-40 रैंकिंग से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां