एशिया कप 2022 खत्म हो चुका है और इसी के साथ ही आईसीसी ने टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) जारी है. जिसमें टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है. पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे किंग कोहली अब फॉर्म में आ चुके हैं. इसका बड़ा उदाहरण हाल ही में संपन्न हुआ एशियाई टूर्नामेंट है. जिसमें विराट कोहली ने गजब की फॉर्म दिखाते हुए एक शानदार शतक जड़ा और एक बार फिर टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में जबरदस्त छलांग मारी है. इसके साथ बाकी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग का क्या हाल है आइये जानते हैं.
बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली को हुआ फायदा तो बाबर को लगा बड़ा झटका
दरअसल आईसीसी की ओर से जारी की गई बल्लेबाजी टी20 रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 29 पायदान से लंबी छलांग लगाते हुए अब सीधा टॉप 15 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. एशिया कप में उन्होंने अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए थे और इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर रहे. ऐसे में 599 रेटिंग प्वाइंट के साथ इस समय वो 15वें स्थान पर हैं. जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय 14वें पायदान पर विराजमान है.
इसके साथ ही बात करें टॉप-10 में शामिल बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Ranking) की तो इस समय मोहम्मद रिजवान पहले पायदान पर बरकरार हैं. जबकि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को खराब प्रदर्शन की वजह से बड़ा झटका लगा है. जबकि दूसरे नंबर पर एडन मार्क्रम बरकरार हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी भी विराजमान हैं.
गेंदबाजी रैंकिंग में हसरंगा को हुआ फायदा तो भुवी को लगा झटका
बल्लेबाजी के बाद बात करें आईसीसी की ओर से जारी की गई गेंदबाजी रैंकिंग की तो इस लिस्ट में वानिन्दु हसरंगा को अच्छा खासा फायदा हुआ है. जबकि भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टॉप-10 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में 1 पायदान के तौर पर झटका लगा है. एक तरफ जहां भुवी छठे पायदान से एक अंक खिसक कर 7वें स्थान पर आ गए हैं तो वहीं हसरंगा एक अंक की बढ़त के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं.
जबकि टॉप-5 रैंकिंग की बात करें तो पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर तबरेज शम्सी का जलवा बरकरार है. जबकि तीसरे स्थान पर आदिल रशीन जबकि चौथे नंबर पर एडम जाम्पा बने हुए हैं.
Big rewards for star performers from the #AsiaCup2022 in the latest update of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings 📈
— ICC (@ICC) September 14, 2022
Details ⬇️ https://t.co/B8UAn4Otze
ऑलराउंडर रैंकिंग में हुआ बड़ा फेरबदल
बात करें ऑलराउंडर टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) की तो इसमें कई बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं. हैरानी की बात तो यह है कि इस लिस्ट की टॉप-10 रैंकिंग मेें हार्दिक पांड्या के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना सका है. पहले नंबर पर जहां शाकिब अल हसन बरकरार हैं तो वहीं वानिन्दु हसरंगा ने बड़ी छलांग लगाई है. पूरे 4 अंक की बढ़ते के साथ अब वो चौथे स्थान पर आ गए हैं. इसके चलते हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से लेकर ग्लेन मैक्सवेल को भी झटका लगा है. 1 अंक के नुकसान के साथ जहां पांड्या 7वें नंबर पर आ गए हैं, तो वहीं मैक्सवेल 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं.