ICC T20 Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों की नई रैकिंग लिस्ट जारी की है. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को झटका लगा है. भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी इस रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में जबरदस्त छलांग मारी है. जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी फॉर्म में वापसी का शानदार ईनाम मिला है.
टी20 रैंकिंग में सूर्या-कोहली और हिटमैन को हुआ जबरदस्त फायदा
दरअसल आईसीसी ने बुधवार (28 सितंबर) की दोपहर नई आईसीसी टी20 रैंकिंग लिस्ट जारी की है. जिसमें बल्लेबाजों की पोजिशन में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. पहले नंबर अभी भी पाकिस्तान टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कुंडली मारकर बैठे हुए हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम को झटका देकर दूसरा स्थान अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद सूर्या को यह ईनाम मिला है.
सूर्यकुमार यादव 2 अंक के जबरदस्त फायदे के साथ चौथे स्थान से सीधे दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं 1-1 अंक के नुकसान के साथ एडन मारक्रम और बाबर आजम चौथे और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि विराट कोहली 1 अंक के फायदे के साथ 16वें से 15वें पायदान पर आ गए हैं. फिलहाल 5वें स्थान पर अभी भी आरोन फिंच बने हुए हैं. इसके अलावा बात करें टॉप-10 लिस्ट के बल्लेबाजों की तो किसी और खिलाड़ी के पोजिशन में कोई और बदलाव देखने को नहीं मिला है.
गेंदबाजों की रैंकिग में राशिद और हसरंगा हुआ बड़ा फायदा
बल्लेबाज के साथ ही आईसीसी ने गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में भी अपडेट जारी किया है. इस लिस्ट में अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान और श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा को भी जबरदस्त फायदा हुआ है. राशिद खान 1 अंक की उछाल के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं. जबकि हसरंगा 1 अंक के फायदे के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
हालांकि पहले पायदान पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 737 रेटिंग अंक के साथ बने हुए हैं. फिलहाल इस टॉप-10 लिस्ट में टीम इंडिया से सिर्फ भुवनेश्वर कुमार बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें एक अंक का नुकसान हुआ है और वो 9वें स्थान से अब 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में पांड्या अपने स्थान पर हैं बरकरार
आईसीसी की ओर से जारी की गई ऑलराउंडर खिलाड़ियों के रैंकिंग की बात करें तो हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अभी 5वें स्थान पर बने हुए हैं. जबकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को नुकसान झेलना पड़ा है. उनकी बादशाहत खत्म कर अब पहले स्थान पर अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नबीं पहुंच गए हैं. जबकि शाकिब अब 243 रेटिंग अंक के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.