Rohit-Kohli को लगा बड़ा झटका, तो बाबर को भी हुआ बड़ा नुकसान, ICC T20 Ranking में सूर्या की बादशाहत बरकरार∼
आईसीसी ने बुधवार यानी 23 नवंबर को टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) जारी कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी टी20 रैंकिंग में फेरबदेल देखने को मिला है। इस जारी की गई रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों को झटका लगा है, तो वहीं न्यूज़ीलैंड के ड्वेन कॉनवे को फायदा हुआ है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हाल ही में आतिशी शतकीय पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी जगह नंबर-1 पर ही बरकरार रखी हुई है। आइए जानते हैं कि आईसीसी द्वारा जारी की गई मेंस टी20 रैंकिंग में किसको फायदा हुआ है और किसको नुकसान.....
सूर्यकुमार ICC T20 Ranking में तोड़ सकते हैं विराट का रिकॉर्ड
आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग के मुताबिक टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर ही बरकरार है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने इस सीरीज में अपने टी20 क्रिकेट करियर का दूसरा शतक भी जमाया। इस प्रदर्शन के बाद अब उनके नाम आईसीसी टी20 रैंकिंग में 890 अंक दर्ज हो गए हैं। इसी के साथ वह इस रैंकिंग में विराट कोहली को भी पछाड़ने के कगार पर हैं। दरअसल, भारत की ओर से विराट कोहली ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने टी20 रैंकिंग में 897 अंक हासिल किए हैं। सूर्या अब किंग कोहली को पछाड़ने से महज तीन अंक ही पीछे हैं।
ICC T20 Ranking में रोहित-विराट कोहली लगा तगड़ा झटका
जहां सूर्या को इस रैंकिंग में फायदा हुआ है वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को इसमें तगड़ा झटका लगा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाने की वजह से विराट दो स्थान नीचे यानी 13वें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी ओर रोहित और राहुल लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद क्रमश: 21 और 19 नंबर पर आ गए हैं।
रोहित पहले 18 नंबर पर काबिज थे, जबकि राहुल 17 नंबर पर मौजूद थे। इनके अलावा पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को भी एक स्थान नीच खिसकना पड़ा है। वह अब नंबर चार पर हैं। साथ ही अगर आईसीसी टी20 रैंकिंग में गेंदबाजों की बात की जाए तो टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों को झटका लगा है। उन्हें अपना-अपना स्थान छोड़कर नीचे आना पड़ा है। हालांकि अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज को इसमें फायदा हुआ है।