ICC T20 Ranking: ईशान किशन ने पहली बार टॉप-10 में बनाई जगह, विराट का दूर-दूर तक नहीं नामो-निशान!

author-image
Mohit Kumar
New Update
ICC T20 Rankings Ishan Kishan And Virat Kohi

ICC T20 Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी कि गई ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को तगड़ा झटका लगा है। मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का नाम टी20 रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजो में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। लेकिन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार टॉप-10 में एंट्री की है।

ईशान किशन टॉप-10 मे इकलौते भारतीय बल्लेबाज

Sri Lanka vs India 2021: Ishan Kishan Becomes 2nd Indian Player To Make ODI Debut On Birthday

ईशान किशन को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में केएल राहुल और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मौका मिला है। इस मौके को ईशान किशन दोनों हाथों से बुनाने में कामयाब हुए हैं। इस सिरीजे में ईशान किशन अबतक 3 मैचों में 164 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद ईशान किशन आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में 14 पायदान ऊपर आते हुए 7वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने 689 रेटिंग पॉइंट्स अपने नाम किये हैं।

ICC T20 Ranking: 21वें स्थान पर खिसके विराट कोहली

Virat Kohli expects team to play with 'more freedom' going forward | Business Standard News

इसके अलावा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में भारत का कोई भी बल्लेबाज टॉप-10 का हिस्सा नहीं है। कुछ दिन पहले तक केएल राहुल टॉप-10 में थे। लेकिन अब वे 14वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। बात की जाए विराट कोहली की तो वे 21वें स्थान पर है और टीम इंडिया के कप्तान 17वें पायदान पर काबिज है।

विराट कोहली ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी और रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आखिरी बार शिरकत की थी। इसके साथ ही आपको बता दें कि ICC T20 Ranking इस लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम है।

गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई भी भारतीय टॉप-10 का हिस्सा नहीं

T20 is perfect too for classical Josh Hazlewood | Cricket - Hindustan Times

इसके साथ ही बात की जाए आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में गेंदबाजों की लिस्ट की तो, इस सूची में टॉप-10 के भीतर किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। सबसे करीब तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार है, जो कि 635 अंकों के साथ 3 पायदान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंचे हैं। बात की जाए ICC T20 Ranking में शीर्ष स्थान के गेंदबाज की तो ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 792 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर है।

ICC T20 Ranking