भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हाल ही में आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में नंबर-2 की पोजीशन हासिल की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के तीसरे मैच में सूर्यकुमार ने 73 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी, जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर फॉर्मेट की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए 816 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरा स्थान अपने नाम कर लिया था।
फिलहाल इस लिस्ट में शीर्ष पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काबिज है, जिनके नाम 818 रेटिंग पॉइंट है। ऐसे में सभी की नजर सूर्यकुमार पर टिकी हुई है कि आखिर वो बाबर को पछाड़कर नंबर-1 बनते है या नहीं। क्योंकि इससे पहले भी टीम इंडिया के 2 बल्लेबाज टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में नंबर-2 तक पहुंचे थे, लेकिन कभी भी नंबर-1 नहीं बन पाए।
1. गौतम गंभीर
टीम इंडिया के लिए 2007 टी20 विश्वकप और 2011 विश्वकप के फाइनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)साल 2007 में आईसीसी रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में तीसरे स्थान पर थे। इस समय उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फाइनल मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेली थी। जिसके बाद वे 538 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हो गए थे।
फिर फरवरी 2008 में गौतम ने 612 रेटिंग पॉइंट के साथ लंबी छलांग लगाते हुए आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरी पोजीशन अपने नाम की। लेकिन वे नंबर-1 पर काबिज मिस्बाह उल हक से 45 पॉइंट पीछे थे। अंत में साल 2009 में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ गौतम कोई भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए, जिसके बाद उनकी आईसीसी रैंकिंग में लगातार गिरावट आती गई।
2. केएल राहुल
टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में नंबर-2 की पोजीशन से नंबर-1 तक नहीं पहुंचने वाले खिलाड़ियों में केएल राहुल (KL Rahul) भी शामिल है। दायें हाथ के इस बल्लेबाज को मौजूदा समय में टीम इंडिया का तीनों फॉर्मेट का सबसे धाकड़ बल्लेबाज माना जाता है। खासकर 20 ओवर के फॉर्मेट में केएल राहुल के नाम की तूती बोलती है। लेकिन वे भी कभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच पाए हैं।
हालांकि वे साल 2018 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद नंबर-2 पर काबिज हो गए थे, उस समय ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच 900 पॉइंट के साथ टॉप पर थे और राहुल के नाम 854 अंक थे। लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में राहुल के बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं निकले। जिसके चलते लगातार उनकी आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) नीचे आती चली गई।