मोहम्मद सिराज को सिडनी में दी गयी थी ये गाली, अब आईसीसी ने जारी किया अपना बयान

Published - 10 Jan 2021, 12:41 PM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को स्टैंड में बैठे दर्शकों द्वारा नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर नस्लभेद को लेकर एक मुहीम सी छिड़ गई है, तमाम दिग्गज खिलाड़ी भी इसकी निंदा कर रहे हैं। अब इस मामले पर आईसीसी ने भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

मोहम्मद सिराज के लिए कहे गए अपशब्द

सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चौथे दिन एक बार फिर स्टैंड में बैठे दर्शकों द्वारा नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। अब क्रिकेट जगत के बड़े पत्रकार बोरिया मजूमदार ने अपने ट्विटर हैंडिल पर बताया कि आखिर दर्शकों के उस झुंड ने सिराज को क्या कहा था।

मजूमदार ने लिखा-

मुझे यह कहते हुए आश्चर्य हो रहा है कि सिडनी में सिराज को आज भूरा कुत्ता कहा गया। यह वही था जो आज सुबह कहा गया और भी कई गालियां दी गईं। सिर्फ उन दर्शकों को स्टेडियम से बाहर भेजना काफी नहीं है। अगर हमें इसे रोकना है तो कोई बड़ा एक्शन लेना होगा।

दर्शकों को स्टैंड से निकाला गया बाहर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जब सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, तब दर्शकों के एक ग्रुप ने उनपर एक बार फिर नस्लभेदी टिप्पण की। इसकी शिकायत टीम इंडिया ने अंपायर से की, जिसके बाद अंपायर ने सुरक्षाकर्मियों से बातचीत की। सुरक्षाकर्मियों ने उस ग्रुप को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ की जा रही नस्लभेदी टिप्पणी को संज्ञान में लिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए ये साफ कर दिया कि सीए इस तरह के बर्ताव पर जीरो-टॉलरेंस है और बोर्ड इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है। साथ ही सीए ने उन दर्शकों को क्रिकेट स्टेडियम में आने से जीवनपर्यंत बैन व कार्रवाई के लिए आईसीसी से इजाजत मांगी।

आईसीसी ने भी दिया जवाब

ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा भारतीय खिलाड़ी पर की गई नस्लीय टिप्पणी ने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक बयान के बाद अब आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने किसी भी तरह के भेदभाव के प्रति ICC की जीरो-टॉलरेंस नीति को फिर से दोहराया। उन्होंने आगे कहा,

“हमारे खेल में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है और हम इसके लिए बहुत निराश हैं कि फैंस ऐसी छोटी सोच रख सकते हैं , यह घृणित व्यवहार अस्वीकार्य है। हमारे पास एक व्यापक भेदभाव-विरोधी नीति है, जिसका सदस्यों को पालन करना है और यह सुनिश्चित करना है कि फैंस का पालन किया जाए और हम आज स्टेडियम के अधिकारियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत करते हैं। हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और किसी भी आगामी जांच में हमारे पूर्ण समर्थन के साथ संबंधित अधिकारियों को प्रदान करेंगे क्योंकि हम अपने खेल में किसी भी प्रकार के भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

Tagged:

आईसीसी मोहम्मद सिराज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया