बड़ी खबर: भारत और नीदरलैंड्स मैच से पहले एक्शन में आया ICC, इस वजह से पूरे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल किया निलंबित
Published - 11 Nov 2023, 06:44 AM

Table of Contents
ICC वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. मगर भारत अपना आखिरी और औपचारिक मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगा. लेकिन इस मैच से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने बड़ा एक्शन लिया है. जिसकी वजह से पूरे बोर्ड को ही तत्काल निलंबित कर दिया गया. आइए विस्तार से जानते हैं आखिरकार क्या है यह पूरा माज़रा?
ICC ने सस्पेंड किया पूरा बोर्ड
भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) ने दोयम दर्जे का खेल दिखाया. इस चैंपियन टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. श्रीलंका को 9 में से 7 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और केवल नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के खिलाफ ही जीत मिल सकी. जिसके बाद लंकन क्रिकेट बोर्ड में उथल पुथल सी मच गई. पिछले कुछ महीनों से श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Bord)में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इस दौरान ICC के नियमों की धज्जियां भी उड़ाई. जिसकी वजह से ICC ने बड़ा एक्शन लेकर लेते हुए पूरे क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है.
Sri Lanka Cricket Board पर इस वजह से गिरी गाज
श्रीलंका सरकार के खेल मंत्री ने शम्मी सिल्वा के नेतृत्व में चलने वाली श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की संचालन समिति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिसके बाद श्रीलंका के सदन में एक प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें विपक्ष और पक्ष के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
वहीं दो दिन पहले अपील अदालत ने शम्मी सिल्वा की अध्यक्षता वाले श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन को बहाल किया था. यह बात ICC को पसंद नहीं आईं. क्योंकि किसी भी क्रिकेट बोर्ड में सरकार की दखल अंदाजी ICC के नियमों के खिलाफ है. जिसकी वजह से ICC ने एक बैठक बुलाई. जिसमें कड़ा निर्णय लिया गया और पूरे लंकन क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया गया.
निलंबित होने से लंकाई क्रिकेट बोर्ड को होगा बड़ा नुकसान
फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन को सस्पेंड कर दिया गया है तो उससे के बाद अब क्या होगा? तो बता दें कि ICC के द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम किसी भी ICC के इवेंट मे हिस्सा नहीं ले सकती तब यह प्रतिबंध हट नहीं जाता है. आईसीसी के इस फैसले के बाद लंकन क्रिकेट बोर्ड का भविष्य अंधकार में जाता हुआ दिख आ रहा हैं.
ICC SUSPENDS SRI LANKAN CRICKET BOARD MEMBERSHIP....!!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 10, 2023
Sri Lanka won't be able to take part in any ICC events until ICC uplifts the ban. pic.twitter.com/B6r1kl3YJL
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद भी घमंड में बाबर आजम, दिया ऐसा बयान, पाकिस्तानियों को भी आ जाएगी शर्म
Tagged:
World Cup 2023 Sri Lanka Cricket Board Sri Lanka Cricket team icc