वर्ल्ड कप में ICC ने लिया बड़ा एक्शन, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड, इस वजह से अब नहीं खेलेगी अब टीम
Published - 06 May 2024, 06:50 AM

Table of Contents
Sri Lanka Cricket Board: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. पिछले कुछ दिनों से चर्चा में चल रही श्रीलंका क्रिकेट टीम अब एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है. विश्व कप 2023 के बीच इस टीम के लिए बुरी खबरों के आने का सिलसिला जारी है. अब एक बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने लंकाई टीम को झटका दिया है. पूरे बोर्ड को ही सस्पेंड कर दिया है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.
इस वजह से ICC ने किया Sri Lanka Cricket Board को सस्पेंड
हालाँकि, निलंबन की शर्तें आईसीसी (ICC) बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. क्रिकेट काउंसिल के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) में देश की सरकार का दखल बहुत ज्यादा था और इसी वजह से ये फैसला लिया गया. एसएलसी के निलंबन का फैसला श्रीलंकाई टीम द्वारा 2023 वनडे विश्व कप में अपने आखिरी मैच खेलने के एक दिन आया है. मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम 9 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई. वहीं, 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
आईसीसी ने प्रेस के जरिए किया ऑफिशियल ऐलान
निलंबन का ये फैसला शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक में लिया गया है. बैठक के बाद आईसीसी (ICC) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया,
''आईसीसी बोर्ड की शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है. विशेषकर अपने मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने की आवश्यकता. साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप न हो. निलंबन की शर्तें बोर्ड द्वारा उचित समय पर निर्धारित की जाएंगी."
Sri Lanka Cricket suspended by ICC Board.
More here ⬇️https://t.co/3QcLinUPp0
— ICC (@ICC) November 10, 2023
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को खेल मंत्री ने किया बर्खास्त
हर तीन महीने में होने वाली आईसीसी (ICC) की बैठक 18 से 21 नवंबर तक अहमदाबाद में होगी. ऐसे में श्रीलंकाई क्रिकेट की स्थिति पर सबकी नजर होंगी. गौरतलब हो कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) की मुश्किलें वनडे वर्ल्ड कप 2023 से शुरू हुईं, जब टीम भारत से 302 रनों से हार गई. इस मैच में श्रीलंका की टीम सिर्फ 55 रन पर आउट हो गई. भारत के खिलाफ इस हार के तुरंत बाद खेल मंत्री ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया. हालाँकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की अपील के तुरंत बाद अदालत ने इसे बहाल कर दिया .
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से खौफ खाया ये भारतीय खिलाड़ी, अचानक तीनों फॉर्मेट से ले लिया संन्यास
Tagged:
ODI World Cup 2023 icc Sri Lanka Cricket team Sri Lanka Cricket Boardऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर