Cricket: क्रिकेट दुनियाभर में खेले जाने वाले सर्वाधिक लोकप्रिय खेलों में से एक है. इस खेल की शुरुआत से ही इसे रोचक बनाए रखने के लिए हमेशा नए नए नियम बनाए जाते रहे हैं. नए नियम से क्रिकेट का रोमांच बढ़ता रहा है. पहले टेस्ट, फिर वनडे और अब टी 20 के बाद टी 10 फॉर्मेट भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी (ICC) जल्द ही एक ऐसा नियम लाने वाली है जिसे क्रिकेट (Cricket) का रोमांच कई गुणा बढ़ सकता है.
इस दिग्गज बल्लेबाज ने की बड़ी मांग
इंग्लैंड क्रिकेट (Cricket) टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक राय रखी है. इसमें उन्होंने कहा है कि, 'दो साल पहले कमेंट्री के दौरान मैंने कहा था कि अगर कोई बल्लेबाज 100 मीटर या फिर उससे लंबा छक्का लगाता है तो फिर इसे 6 की जगह 12 रन मिलने चाहिए. ये नियम जल्द आने वाला है.'
2 years I mentioned on commentary that I think a batter should get a 12 if he hits a six over 100m.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 20, 2024
That rule is on its way………………
रोहित शर्मा भी कर चुके हैं मांग
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई बल्लेबाज बड़े छक्के लगाता है तो शॉट की दूरी के मुताबिक 6 के साथ उसे 8, 10 और 12 रन भी दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा था कि 80 मीटर छक्के और 100 मीटर या फिर उससे लंबे छक्के के लिए समान रन बल्लेबाज के साथ ज्यादती जैसा है.
क्या संभव है नया नियम?
क्रिकेट (Cricket) में तकनीक का इस्तेमाल अब बहुत ज्यादा होता है. बल्लेबाज के छक्का लगाने के साथ ही यह पता करना बहुत आसान है कि शॉट कितना लंबा था. इसलिए आईसीसी चाहे तो शॉट की लंबाई के हिसाब से 6 के साथ 8, 12 रन का नियम भी ला सकती है. ये नियम उन बल्लेबाजों के लिए काफी अहम होगा जो लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं या फिर सक्षम हैं. वैसे भी 100 मीटर या फिर उससे लंबे छक्के बेहद कम लगते हैं. 2 महीने तक चलने वाले IPL में 100 मीटर से लंबे छक्के मुश्किल से 10 लगते होंगे. इसलिए यदि 100 मीटर से उपर के छक्कों के लिए 12 रन का नियम आता है तो इसकी अपनी सार्थकता होगी.
ये भी पढ़ें- जिसे समझा टीम इंडिया का दूसरा सचिन-सहवाग, वो करियर शुरु होते ही हो गया बर्बाद, भरी जवानी में लेगा संन्यास
ये भी पढ़ें- शादी के 3 घंटे बाद ही मैदान पर उतरे शोएब मलिक ने रच दिया इतिहास, विराट को पछाड़ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने