ICC ने अचानक किया वर्ल्ड कप के लिए नए शेड्यूल का ऐलान! अब सिर्फ इन 3 स्टेडियम में होंगे मैच

Published - 21 Sep 2023, 06:32 AM

ICC ने अचनाक लिया बड़ा फैसला, इन 3 मैदानों को टी20 World Cup 2024 के लिए किया शॉर्टलिस्ट तो इस वेन्य...

टी20 विश्व कप T-20 (World Cup 2024) का 9वां संस्करण जून में शुरु हो होने जा रहा है. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का मौका संयुक्त रुप से वेस्टइंडीज और यूएसए को मिला. इस टूर्नामेंट में खेले जाने वाले मैचों के लिए 3 स्टेडियमों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. इस बात बात की पुष्टि खुद इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद यानी ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यौफ अलार्डिस ने कर दी है.

World Cup 2024: इन 3 मैदानों होंगे मैच

eisenhower park cricket stadium
eisenhower park cricket stadium

भारत में 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है. जहां 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं अगले साल टी20 विश्व कप T-20 (World Cup 2024) की शुरुआत होनी है. वहीं अमेरिका में खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए 3 स्टेडियमों को फाइनल कर लिया गया है. जहां सभी मैचों का आयोजन है. इस लिस्ट में अमेरिका में ब्रोवार्ड काउंटी (फ्लोरिडा), ग्रैंड प्रेरी (डेलास) और आइसेनहावर पार्क (न्यूयार्क) टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों की मेजबानी करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें - वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ा देश, महज 21 साल की उम्र में विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू

ICC के मुख्य अधिकारी दी बड़ी प्रतिक्रिया

Geoff Allardice and Jay Shah
Geoff Allardice and Jay Shah

ICC ने अमेरिका को साल 2021 में विश्विक टूर्नामेंट के लिए चुना था. आईसीसी ने ने उन्हें मेजबानी के अधिकार प्रदान किए थे, लेकिन इस बार अमेरिका पहली बार टी20 विश्व कप की में मेजबानी करने जा रहा है. जिस पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यौफ अलार्डिस (Geoff Allardice) ने विज्ञप्ति में कहा

''ट्रॉफी के लिए 20 टीम के बीच भिड़ंत वाले अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के एक हिस्से की मेजबानी के लिए तीन अमेरिकी स्थलों की घोषणा करने की हमें खुशी है.''

इस शहर में होगा IND vs PAK का महामुकाबला

INDIA VS PAKISTAN
INDIA VS PAKISTAN

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के बाद भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक बार फिर टी20 विश्व कप T-20 (World Cup 2024) में आमने-सामने होंगी. लेकिन बार मंच भारत का नहीं बल्कि अमेरिका होगा. जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला यूनाइटेड स्टेट्स के न्यूयॉर्क शहर में खेला जाएगा. यह मैच न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क (Eisenhower park) में होगा.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल के बाद यह खिलाड़ी हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से होगा बाहर!

Tagged:

IND vs PAK 2024 World cup 2024 Geoff Allardice
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.