शशांक मनोहर के आईसीसी चेयरमैन पद हटने से बीसीसीआई को होंगे 3 बड़े फायदे

Published - 05 Jul 2020, 09:03 AM

खिलाड़ी

विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिसके कारण लंबे समय से क्रिकेट भी बंद चल रहा है. हालाँकि सभी टीमों ने अब भविष्य को लेकर फैसले करने शुरू कर दिए हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को संभावना जताई तो आईसीसी चेयरमैन शंशाक मनोहर उसमें रोड़ा बने हुए थे.

शंशाक मनोहर ने अब आईसीसी चेयरमैन का पद छोड़ दिया है. जिसके कारण फ़िलहाल बीसीसीआई बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहा है. जिसका कारण उनका आगे का रास्ता बहुत अब आसान होने वाला है. मनोहर बीसीसीआई के सभी योजना को लगातार फेल होते जा रहे हैं.

आज हम आपको उन 3 फायदों के बारें में बताएँगे. जो आईसीसी चेयरमैन पद से शंशाक मनोहर के हटने से अब बीसीसीआई को मिल सकती है. इन फायदों से बीसीसीआई को बहुत आर्थिक मदद मिल सकती हैं. साथ ही उनका आईसीसी में पुराना दम भी वापस आ सकता है. जिसकी उम्मीद अब की जा रही है.

1. आईपीएल 2020 का रास्ता होगा साफ़

कोरोना वायरस के कारण फ़िलहाल बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित किया हुआ है. हालाँकि अब वो इस लीग को टी20 विश्व कप के विंडो पर आयोजित करने के बारें में विचार कर रहा हैं. लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला नहीं ले रही थी.

टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होना है. जो कोरोना वायरस के कारण असंभव नजर आ रहा है. लेकिन उसके बाद भी आईसीसी इसे स्थगित नहीं कर रही थी. शशांक मनोहर ने बीसीसीआई को फायदा नहीं मिलने के स्थिति में इस फैसले को रोक कर रखा हुआ था.

अब मनोहर के हटने से एक बात साफ हो गयी है की जल्द ही आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर कोई फैसला ले सकती है. जिससे बीसीसीआई के लिए आईपीएल 2020 का रास्ता साफ हो जायेगा. जो फ़िलहाल आर्थिक नजरिये से बहुत अहम भी हैं.

2. आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन में अब टैक्स छुट की जरुरत नहीं

अब तक आईसीसी ने बीसीसीआई को एक शर्त पर ही आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन की अनुमति दी थी. जिसके लिए वो कुछ मामलो में टैक्स में छुट की मांग कर रहे थे. आईसीसी ने बोला था की यदि बीसीसीआई ने टैक्स में छुट नहीं दी तो आयोजन मुश्किल में पड़ जायेगा.

अगले वर्ष टी20 विश्व कप और 2023 विश्व कप का आयोजन बीसीसीआई के पास हैं. जिसमें उन्हें टैक्स छुट सरकार से मांगना था. ये नियम शशांक मनोहर ने लगाया था. अब यदि वो आईसीसी चेयरमैन नहीं रहेंगे तो फिर इस नियम को भी खत्म किया जा सकता है.

यदि आईसीसी ऐसा करती है तो फिर बीसीसीआई को इससे बड़ा फायदा मिल सकता है. जिसकी उम्मीद भी अब बीसीसीआई लगाकर बैठी होगी. नया चेयरमैन कौन होगा इसका फैसला अब बीसीसीआई के पास होने वाला है. जिसमें वो कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं.

3. टॉप थ्री को मिल सकता है ज्यादा रेवेन्यू

एक मॉडल बहुत पहले से ही बीसीसीआई देती हुई नजर आती रही थी. जिसमें बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को ज्यादा रेवेन्यू देने की बात हो रही थी. ये तीनो क्रिकेट बोर्ड ही सबसे ज्यादा आईसीसी को आर्थिक मदद देते हैं.

टॉप थ्री को जब रेवेन्यू की बात आती है तो फिर आईसीसी से वो नहीं मिल पाता है. जिससे बीसीसीआई उनसे बहुत नाराज चल रही थी. अब जब भी आईसीसी का कोई नया चेयरमैन आएगा. उसके सामने भी इस मॉडल को पेश किया जा सकता है.

यदि शशांक मनोहर की जगह आयें नए आईसीसी चेयरमैन ने टॉप थ्री रेवेन्यू के मॉडल को पास कर दिया तो फिर इन तीनो ही क्रिकेट बोर्ड को बड़ा फायदा मिल सकता है. जिसके आसार अब नजर आ रहे हैं. हालाँकि इसका फैसला अब तो अगस्त में होने वाले चुनाव के बाद ही आएगा.

Tagged:

बीसीसीआई आईसीसी आईपीएल 2020