ICC: भारत को इस साल आईसीसी चैंपियन टॉफी (ICC Champions Trophy) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार का समना करना पड़ा था. ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण 2025 में पाकिस्तान में खेला जाएगा. आईसीसी के बोर्ड ने को पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए इन 8 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. जबकि दो बार विश्व कप जीतने वाली टीम बिना क्वालीफाई किए चैंपियन टॉफी से बाहर हो हई है!
ICC Champions Trophy के लिए 8 टीमों का हुआ चयन
भारत में विश्व कप खेला जा रहा है. जिसमें भारत पाकिस्तान समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही है. वर्ल्ड कप में मेजबान टीम भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं चैंपियन टॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) के लिए क्वालीफाई करने के लिए विश्व कप 2023 की अंक तालिका में टॉप-8 में रहना है जरूरी है. इंडिया 5 में से 5 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है.
जबकि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की कोई बात नहीं है. जबकि मेजबान टीम पाकिस्तान के लिए खतरा रहा है. पाकिस्तान को अभी 4 मुकाबले खेलने हैं. अगर वह इन मैचों को हार जाती है तो टॉप-8 से बाहर हो सकती है. मगर पाकिस्तान चैंपियन टॉफी का मेजबान है. जिसकी वजह से वह डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी.
ICC की लिस्ट से 2 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम हुई बाहर!
ICC चैंपियन टॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) के लिए क्वालीफाई करने का सपना चकनाचूर हो गया है. इंग्लैंड (England) ने विश्व कप में 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 4 हार और 1 मैच में जीत मिली. इसी खराब प्रदर्शन से बाद जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस की रेस से बाहर हो गई है. चैंपियन टॉफी क्वालीफाई करने के लिए विश्व कप 2023 की अंक तालिका में टॉप-8 में रहना है जरूरी है.
लेकिन इंग्लैंड मौजूदा समय में 2 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है. जिस तरह से इंग्लैंड प्रदर्शन कर रहे हैं. उस लिहाज से उनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं मुश्किल लग रहा है. अगर अगर इंग्लैंड अपने आगामी सभी मुकाबले जीतने में सफल रहती है तो उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सलाह लेने में मदद मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: BCCI ने बजाया IPL 2024 का बिगुल, भारत नहीं बल्कि इस देश में होगा आयोजन! सामने आई 4 बड़ी बातें