टी20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने जारी की अंपायरों की लिस्ट, सिर्फ इन 2 भारतीय दिग्गजों को मिली जगह

Published - 04 May 2024, 04:33 AM

टी20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने जारी की अंपायरों की लिस्ट, सिर्फ इन 2 भारतीय दिग्गजों को मिली जगह

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन 2 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. इस मेगा इवेंट के लिए 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है. टीमें विश्व कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्कवॉड का ऐलान कर रही हैं.

भारत, नेपाल, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और कनाडा ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बाकी टीमें भी जल्द अपने स्कवॉड का ऐलान कर देंगी. इसी बीच आईसीसी ने विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अहम भूमिका निभाने वाले अंपायर्स की सूची भी जारी कर दी है. आईए उस पर नजर डालते हैं...

T20 World Cup 2024 के लिए अंपायर्स की सूची

टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आईसीसी ने 20 अंपायर्स की सूची जारी की है. लिस्ट में क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गेफैनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ज इलिंगवर्थ, अल्लाउदीन पालेकर, रिचर्ड केटलब्रो, जयरामन मदनगोपाल, नितीन मेनन, सैम नोगजास्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रिफिल, लांगटन रुसेरे, शाहिद साइकट, रोड टूकर, एलेक्स वॉर्फ विल्सन और आसिफ याकूब. इसमें नितिन मेनन और जयरामन मदनगोपाल भारतीय हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!

मैच रेफरी के नाम की भी घोषणा

  • अंपायर्स के साथ साथ आईसीसी ने मैच रेफरी के पैनल का ऐलान भी कर दिया है. टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रेफरी की भूमिका में डेविड बून, जैफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्ड्सन, जवागल श्रीनाथ होंगे.
  • रंजन मदुगले सबसे अनुभवी मैच रेफरी हैं तो सबसे ज्यादा 175 टी 20 मैचों में रेफरी की भूमिका जैफ क्रो ने निभाई है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय रेफरी हैं.

भारत के लिए खतरा हैं ये अंपायर

  • आईसीसी द्वारा टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जो नाम रिलीज की गई है उसमें एक नाम रिचर्ड केटलब्रो का है. केटलब्रो भारत के लिए अशुभ रहे हैं.
  • अबतक जितने भी अहम मैचों में रिचर्ड केटलब्रो ने अंपायरिंग की है उसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
  • हालिया उदाहरण विश्व कप 2023 का फाइनल है जिसमें टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
  • उसके पहले भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल और वनडे विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल भी हारी थी.
  • इन दोनों मैचों में भी रिचर्ड केटलब्रो ही अंपायर थे. भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुँचती है तो वो जरुरी चाहेगी कि केटलब्रो अंपायर न हों.
  • हालांकि अंपायर कौन होगा कौन नहीं इसका फैसला आईसीसी करेगी.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 प्लेऑफ से पहले ही CSK ने उठाया बड़ा कदम, रातों-रात इस खिलाड़ी को भेजा अपने देश, सामने आई बड़ी वजह

Tagged:

T20 World Cup 2024 icc
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.