WTC फाइनल से पहले ICC ने लिया बड़ा फैसला, क्रिकेट के इस नियम को किया खत्म! भारत के लिए बढ़ी मुश्किलें

Published - 15 May 2023, 06:44 AM

WTC फाइनल से पहले ICC ने लिया बड़ा फैसला, क्रिकेट के इस नियम को किया खत्म! भारत के लिए बढ़ी मुश्किले...

ICC: क्रिकेट मौजूदा दौर का सबसे रोमांचक खेल इसलिए है क्योंकि आए दिन इसके नियमों में बदलाव होते रहते हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) आईसीसी एक बार फिर से क्रिकेट के एक नियम को समाप्त करने जा रही है और इसकी शुरुआत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में होने वाले WTC फाइनल (WTC Final 2023) से होगी. आईए आपको बताते हैं कि ICC क्रिकेट के किस नियम को समाप्त करने जा रही है.

WTC फाइनल से पहले खत्म होगा सॉफ्ट सिग्नल नियम

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ICC क्रिकेट के सॉफ्ट सिग्नल नियम (Soft Signal Rule) को समाप्त करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक सॉफ्ट सिग्नल नियम को हटाने की अनुमति सौरव गांगुली ने दी है. बता दें कि सौरव गांगुली आईसीसी के मेंस क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष हैं. ये कमेटी नियमों में बदलाव या किसी नियम को लागू करने या फिर उसको समाप्त करने पर अध्ययन के बाद अपना फैसला सुनाती है. ऐसे में WTC फाइनल में इसे खत्म किया जा सकता है और इससे भारत की मुश्किलें बढ़ सकती है.

दिग्गजों ने की है समाप्ती की मांग

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स सहित क्रिकेट के कई मौजूदा और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने सॉफ्ट सिग्नल नियम को हटाने की मांग ICC से की है. उनका कहना है कि, सॉफ्ट सिग्नल रूल को हटाना चाहिए और थर्ड अम्पायर को इस बारे में फैसला करना चाहिए, क्योंकि वो आधुनिक तकनीक से लैस रहते हैं. ऐसे में WTC फाइनल में ये नियम आईसीसी लागू करने की तैयारी में है.

क्या है सॉफ्ट सिग्नल नियम?

सॉफ्ट सिग्नल नियम को आसान भाषा में समझें तो, अगर फिल्ड अंपायर किसी बल्लेबाज को कैच आउट करार देता है लेकिन वो कैच संद‍िग्ध है तो वो दूसरे फिल्ड अंपायर से सलाह कर मामला थर्ड अंपायर के पास भेजता है. अगर थर्ड अम्पायर को भी कैच की वीडियो फुटेज में पर्याप्त सबूत नहीं मिलते हैं, तो गेंदबाजी साइड में खड़े अंपायर का निर्णय अंतिम माना जाता है. अब जब ये नियम समाप्त हो रहा है तो संदिग्ध परिस्थितियों में आउट करार दिए जाने वाले फैसलों पर अंतिम निर्णय थर्ड अंपायर का होगा न की फिल्ड अंपायर का.

ये भी पढ़ें- VIDEO: गावस्कर के सीने पर दिया ऑटोग्राफ, तो फैंस को गिफ्ट की जर्सी-गेंद, KKR के खिलाफ हार के बाद भी एमएस धोनी ने जीता करोड़ों भारतीयों का दिल

Tagged:

WTC Final 2023 australia cricket team icc india cricket team ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.