icc-rates-newlands-pitch-for-second-test-between-south-africa-and-india-as-unsatisfactory

ICC: भारत और अफ्रीका के बीच हाल में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. सेंचूरियन में खेला गया पहला टेस्ट अफ्रीका ने पारी और 32 रन से जीता था जबकि केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. सीरीज के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया भारत पहुँच चुकी है और अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है. इसी बीच आईसीसी (ICC) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है.

ICC ने केपटाउन टेस्ट पर दिया बड़ा बयान

IND vs SA
IND vs SA

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलेंड्स की पिच पर खेला गया था. यह पिच बल्लेबाजों के लिए जैसे कब्रगाह थी और सिर्फ तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी. टेस्ट मैच 2 दिन भी पूरा नहीं हो सका. पिच को लेकर बड़ा विवाद हुआ था और अब आईसीसी (ICC) ने पिच को ‘अंसतोषजनक’ करार दिया है. ICC के बयान के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड सवालों के घेरे में है. वहीं ये फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए भी आंख खोलने वाला है.

अपने चक्रव्यूह में फंसी अफ्रीका

SA vs IND
SA vs IND

पहला टेस्ट जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने न्यूलैंड्स की पिच को तेज गेंदबाजों के अनुकूल अतिरिक्त उछाल वाला बनाया था. उनकी मंशा भारत को फंसाकर हराने की थी लेकिन अफ्रीकी टीम अपनी ही चंगुल में फंस गई और 2 दिन के अंदर ही 7 विकेट से मैच गंवा बैठी. आईसीसी (ICC) ने इसी वजह से पिच को असंतोष जनक करार दिया है.

ऐसा रहा था मैच

IND vs SA

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में सिर्फ 55 पर सिमट गई थी. भारत के खिलाफ टेस्ट में अफ्रीका का ये न्यूनतम स्कोर है. सिराज ने 6 विकेट लिए थे. भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाकर 98 रन की लीड ली थी. दूसरी पारी में अफ्रीका 176 पर सिमट गई. बुमराह ने 6 विकेट लिए. जीत के लिए जरुरी 79 रन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए थे.

ये भी पढ़ें- बैन किए गए इन 3 खिलाड़ियों पर बोर्ड ने लिया एक और चौंकाने देने वाला फैसला, सदमे में दुनियाभर के दिग्गज

ये भी पढ़ें-  विराट कोहली की टीम का रणजी में हुआ बेड़ा गर्क, 9 विकेट से मिली शर्मनाक हार, कप्तानी से भी धोना पड़ा हाथ