ICC: एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले शुरु हो चुके हैं. सुपर 4 में 5 मैच खेले जाने बाकी हैं. ये सभी मैच कोलंबों में खेले जाने हैं जहां भारी बारिश के आसार हैं और इसका सीधा प्रभाव सुपर 4 के मैचों पर पड़ सकता है और मैच स्थगित किए जा सकते हैं. इसी बीच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें उसने एक पिच को 'बेहद खराब' बताया है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
औसत से नीचे थी ये पिच
द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका के रोसेउ के विंडसर पार्क में खेले गए पहले टेस्ट की पिच को खराब रेटिंग दी है. ICC ने अपने रिपोर्ट में 'बिलो एवरेज' यानि औसत से भी नीचे का बताया है. आसान शब्द में कहें तो ये पिच क्रिकेट के आदर्श नहीं थी.
ऐसा रहा था मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए इस टेस्ट में भारत ने पारी और 141 रन से जीत हासिल की थी. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने सिर्फ 150 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की शतक के मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाकर घोषित की. भारत को पहली पारी में 271 रन की बढ़त मिली थी. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 130 रन पर ही सिमट गई और मैच पारी और 141 रन से गंवा बैठी थी.
स्पिनर्स को मिली थी मदद
रोसेउ की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार रही थी. वेस्टइंडीज के दोनों पारियों के 20 विकेट में 17 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे. पहली पारी में आर अश्विन ने 5 और रवींद्र जडेजा ने 3 जबकि दूसरी पारी में अश्विन ने 7 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए थे. कुल मिलाकर इस मैच में अश्विन ने 12 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की हार में बड़ी भूमिका निभाई थी. ये यशस्वी जायसवाल का डेब्यू टेस्ट था और उन्होंने 171 रन बनाए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें- एशिया कप के बीच फिक्सिंग के गंदा खेल का हुआ खुलासा, पुलिस ने फौरन इस दिग्गज खिलाड़ी को गिरफ्तार कर भेजा जेल