ICC Ranking: टॉप-5 में भारतीय टीम का दबदबा कायम, मेग लेनिंग ने अपनी साथी से छीना नंबर-1 का ताज

Published - 26 Jul 2022, 10:52 AM

ICC Rankings - For women cricket July 2022

ICC Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से आज यानि मंगलवार को टी20 प्रारूप की ताजा रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें सबसे उल्लेखनीय बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज बेथ मूनी से नंबर-1 का ताज उन्हीं की टीम की कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज मेग लैनिंग ने छीन लिया है। वहीं इस लिस्ट में टॉप-5 में टीम इंडिया की 2 खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की है। आइए आईसीसी की लेटेस्ट टी20 रैंकिंग (ICC Ranking) पर एक नजर डालते हैं।

मेग लेनिंग अपनी ही टीम की बेथ मूनी को पछाड़कर बनी नंबर-1

Meg Lanning scores stunning century to keep Australia's unbeaten World Cup run alive | Sporting News Australia

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने हाल ही में पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था। खराब मौसम के चले आयरलैंड में मैच में बारिश का खलल भी पड़ा। लेकिन इसके बावजूद लैनिंग इस सीरीज में महज 2 मुकाबलों के साथ सबसे ज्यादा 113 रन बनाने वाली बल्लेबाज थी।

उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आयरिश टीम के खिलाफ किया था, जहां उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को एक और आसान जीत में अहम भूमिका निभाई। इन्हीं पारियों के चलते दायें हाथ की बल्लेबाज ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में 731 रेटिंग पॉइंट हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले नंबर-1 पोजीशन पर बेथ मूनी थी, लेकिन अब वे 728 रेटिंग पॉइंट के साथ ICC Ranking में दूसरे पायदान पर फिसल चुकी है।

ICC Ranking: भारतीय टीम के 2 बल्लेबाज टॉप-5 में शामिल

Shafali Verma climbs to top of ICC Women T20I Rankings, Smriti Mandhana slips to fourth place | Cricket News | Zee News

इसके साथ ही बात की जाए आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों की तो, टॉप-5 में स्मृति मंधाना और शफाली वर्मा क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर काबिज है। दोनों खिलाड़ियों के लिए श्रीलंका के खिलाफ हालिया सीरीज बेहद अच्छी रही थी।

3 मैचों की शृंखला में दायें हाथ की सलामी बल्लेबाज शफाली ने 155 रन बनाए थे, वहीं उनकी जोड़ीदार बाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 104 रन बनाए थे। इसी प्रदर्शन के बूते दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप-5 में अपनी जगह बरकरार रखी हुई है। इसके बाद जेमिमा रॉडरिज 15वें तो वहीं टीम इंडिया की कप्तान हरमानप्रीत कौर 18वें स्थान पर काबिज है ।

Tagged:

Shafali Verma ICC RANKING smriti madhana ICC Ranking 2022