रोहित-विराट से आगे निकले शुभमन गिल, तो सिराज से छिना नंबर का ताज, ODI रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर

Published - 22 Mar 2023, 09:16 AM

ICC Ranking: शुभमन गिल को ODI रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, तो सिराज से छिना नंबर-1 का ताज

ICC Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में से एक है। सिर्फ 2 महीने के अंतराल के बीच उन्होंने वनडे में दोहरा शतक और टेस्ट-टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ा है। जिसका नतीजा यह हुआ है कि आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में इस खिलाड़ी को गजब फायदा हुआ है। हालांकि इसके आलवा भारत के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साधारण गेंदबाजी के बाद बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

ODI में रोहित-विराट से आगे निकले शुभमन गिल

Shubman Gill becomes youngest player to score a double century in ODIs | Deccan Herald

साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा था। आखिरी 6 वनडे पारियों में गिल के बल्ले से 2 शतक और 1 दोहरा शतक निकला है। जिसके बाद उन्हें आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा पहुंचा है। 23 साल का यह खिलाड़ी भारत की ओर से इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जो की वनडे रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों में शुमार है। यहां तक कि वे भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं। जो की क्रमश: 9वें और 8वें स्थान पर काबिज है।

मोहम्मद सिराज से छिना नंबर-1 का ताज

Mohammed Siraj Is The Bowler That Could Gel India's World Cup Attack Together

इसके अलावा भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वनडे रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। न्यूज़ीलैंड सीरीज के बाद वनडे में नंबर-1 बन चुके सिराज अब खिसक कर तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। जबकि नंबर-1 पर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड आ चुके हैं। सिराज को यह नुकसान हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में साधारण गेंदबाजी के बाद हुआ है। उन्होंने भले ही पहले मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए लेकिन अगले मैच में भारत को मिली 10 विकेटों की हार में उन्होंने 11 की इकोनोमी से रन लुटाए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया।

ICC Ranking: टेस्ट में केन विलियमसन का बोलबाला

ICC Test Rankings: Kane Williamson rises to joint second with Virat Kohli | Sports News,The Indian Express

वनडे के अलावा टेस्ट रैंकिंग की बात की जाए तो यहां पर न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन का दबदबा देखने को मिल रहा है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 2 मैच जिताऊ पारियां खेली थी, जिसमें एक शतक और और एक दोहरा शतक शामिल था। जिसके बाद केन 4 पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन काबिज है। वहीं भारत की ओर से टॉप-10 में सिर्फ ऋषभ पंत शामिल है, जो की 9वें पायदान पर है।

यह भी पढ़ें - VIDEO: जीत से पहले ही जोश में आए विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चिढ़ाते हुए ‘लुंगी डांस’, गाने पर जमकर मटकाई कमर

Tagged:

shubman gill ICC RANKING mohammad siraj
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.