ICC Ranking: आज यानी बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से ताजा आईसीसी रैंकिंग जारी की गई है, ये रैंकिंग टी20 फॉर्मेट के लिए जारी की गई है। जिसमें आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने एक बड़ी छलांग लगाई है और आखिरी टी20 मैच में 77 रन बनाने वाले संजू सैमसन को भी बड़ा फायदा पहुंचा है, लेकिन इसी बीच खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के बाबर आजम उनसे आगे निकल गए हैं।
Deepak Hooda को मिला शतक जड़ने का इनाम
आयरलैंड और भारत के बीच खेली गई 2 मैचों की टी20 सीरीज दीपक हुड्डा के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो रही है। इस सीरीज में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस सीरीज में खेले गए दोनों मैचों में दीपक ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 176 के स्ट्राइक रेट के साथ 151 रन बनाए थे।
दूसरे मैच में वे शतक जड़कर टी20 इंटरनेशनल मैचों में सैंकड़ा जमाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे। इस प्रदर्शन के बूते दीपक हुड्डा को आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC Ranking) में 414 स्थानों का फायदा हुआ है, अब वे 104वें पायदान पर काबिज हो गए हैं।
ICC Ranking: ईशान टॉप-10 में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय
इसके साथ ही भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन टी20 आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में टॉप-10 में जगह बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज है, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने विस्फोटक खेल दिखाते हुए पहली बार इस लिस्ट मे एंट्री की थी। हालांकि लेटेस्ट रैंकिंग में उन्हें नुकसान हुआ है और वह सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।
उनके साथ ही आयरलैंड के खिलाफ 77 रनू की पारी खेलने वाले संजू सैमसन भी 57 स्थानों की छलांग के साथ 144 वें स्थान को अपने कब्जे में करने में काम हुए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलने के बावजूद क्रमश: 19वें और 17वें स्थान पर बने हुए हैं।
इस मामले में विराट कोहली से आगे निकले बाबर आजम
इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को टी20 आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकितान के कप्तान बाबर आजम खेल के छोटे फॉर्मेट में अब सबसे ज्यादा दिन नंबर-1 बल्लेबाज रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
इससे पहले विराट कोहली 1013 दिन टी20 इंटरनेशनल में टॉप पर रहे थे, लेकिन अब बाबर ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 818 अंकों के साथ नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली फिलहाल इस लिस्ट में 21वें स्थान पर मौजूद है।