ICC Ranking: ताजा ODI रैंकिंग में स्मृति मंधाना को हुआ बड़ा नुकसान, एलिसा हिली बनी नंबर-1 बल्लेबाज

author-image
Mohit Kumar
New Update
ICC Ranking: Alyssa Healy And Smriti Mandhana

ICC Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से आज यानि 19 जुलाई को महिला क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में बेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की गई है। पिछले कुछ दिनों में महिला क्रिकेट में कई सारी वनडे सीरीज खेली गई है। जिसके बाद इस लिस्ट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।

जिसमें सबसे उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक के बाद आईसीसी महिला एकदिवसीय खिलाड़ी रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंच गई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया कि एलिसा हेली वनडे ICC Ranking में नंबर-1 बल्लेबाज करार दी गई है।

एलिसा हेली बनी ODI में बेस्ट बल्लेबाज

Alyssa Healy's record-breaking century fires Australia to victory over England

टैमी ब्यूमोंट ने सोमवार को लीसेस्टरशायर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 119 की शानदार व्यक्तिगत पारी के साथ अपना 9 वां एकदिवसीय शतक बनाया, जिससे 31 वर्षीय अनुभवी ने तीन मैचों में कुल 178 रन बनाए। इस प्रदर्शन के चलते उन्हें वनडे ICC Ranking में टॉप-10 में जगह बनाने का मौका मिला है।

उनके साथ ही एलिसा हेली 785 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर-1 की पोजीशन अपने नाम कीये हुए हैं। इंग्लैंड की नताली सकीवर और बेथ मूनी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। जिसमें बेथ मूनी(749) ने सिर्फ 2 अंकों के फासले के साथ नताली(747) से उनकी जगह लेते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है।

ICC Ranking में भारतीय बल्लेबाजों का खस्ता हाल

Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana break records as India put up 2nd highest ODI total in World Cup match vs West Indies

बात की जाए आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC Ranking) में भारतीय महिला बल्लेबाजों की तो इस के शीर्ष 10 में सिर्फ टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जगह बनाने में कामयाब हो पाई हैं। लेकिन उन्हें भी एक पायदान का नुकसान हुआ है, जिसके बाद मंधाना 649 रेटिंग पॉइंट के साथ 10वें नंबर पर खिसक चुकी हैं।

भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज खेली थी। जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका को क्लीनस्वीप करते हुए जीत हासिल की थी। इस पूरी सीरीज में मंधाना ने सिर्फ एक 94 रनों की नाबाद रनों की बड़ी पारी खेली थी। बाकी अन्य 2 मैचों में उन्होंने 6 और 4 रन ही बनाए। वनडे ICC Ranking में हरमानप्रीत कौर 14, तो दीप्ति शर्मा और शफाली वर्मा क्रमश: 33 और 34वें पायदान पर हैं।

smriti mandhana ICC RANKING ICC Ranking 2022 ICC Ranking Latest