ICC Ranking: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट टीमों का बोलबाला रहा है, अब तक इस मेगा इवेंट में विश्वभर की बड़ी महिला क्रिकेट टीमों के बीच 6 मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद आईसीसी रैंकिंग में भी तब्दीली देखने को मिल रही है।
आज यानि 2 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से महिला क्रिकेटरों की ताजा रैंकिंग की सूची जारी की गई है। जिसमें टीम इंडिया की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टॉप-3 में अपनी जगह बना ली है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी एशले गार्डनर का ऑल राउंडर की लिस्ट में दबदबा कायम है।
स्मृति मंधाना ने टॉप-3 बल्लेबाजों में बनाई जगह
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ताजा आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में टॉप-3 बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में 42 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को एकतरफा जीत हासिल करने में मदद की थी।
अपनी इसी पारी की बदौलत स्मृति मंधाना ने टॉप-3 बल्लेबाजों के बीच अपनी जगह बनाई है। इस मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज चौथे स्थान पर थीं। लेकिन अब वे 705 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हो चुकी हैं। इसके अलावा उनकी ही सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा एक स्थान नीचे खिसकती हुईं 695 रेटिंग पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर हैं, इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग(733) है।
ICC Ranking: एशले गार्डनर का ऑल राउंडर की लिस्ट में दबदबा
इसके अलावा आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में सबसे उल्लेखनीय बदलाव ऑलराउंडर की सूची में देखने को मिला है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी एशले गार्डनर ने नंबर-3 की पोजीशन अपने नाम कर ली है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले मैच में उन्होंने अपनी टीम को भारत के खिलाफ अविश्वसनीय जीत दिलाई थी, जहां उन्होंने 49/5 के स्कोर पर 155 रनों का पीछा करते हुए 35 गेंदों में 52 रन बनाए थे।
वहीं बारबाडोस के खिलाफ एशले गार्डनर ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में जोड़े थे। उनके इस प्रदर्शन के मद्देनजर आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में उनका जलवा बरकरार है। ऑलराउंडर की सूची में भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को 2 स्थान का नुकसान हुआ है अब वे 5वें स्थान पर आ गईं है।