आईसीसी ने प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के लिए 3 खिलाड़ियों को किया चयनित, पंत भी रेस में शामिल
Published - 02 Feb 2021, 10:30 AM

Table of Contents
क्रिकेट की दुनिया में आईसीसी कई बड़े बदलाव करती हुई नजर आती है. ऐसा ही कुछ फिर से नजर आ रहा है. अब हर महीने क्रिकेट की दुनिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ से सम्मनित करते हुए नजर आएगी. जिसके लिए उन्होंने जनवरी महीने के 3 दावेदारों के नाम का खुलासा कर दिया है.
आईसीसी ने ट्वीट के जरिये दी सूचना
प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के लिए पहले कई नामों की दावेदारी नजर आ रही थी. जिसमें भारत के 3 नाम नजर आ रहे थे. जिसमें ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल था. वहीँ अन्य देशो के क्रिकेट की तरफ देखें तो आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और इंग्लैंड के जो रूट का नाम भी नजर आ रहा था.
अब जाकर आईसीसी ने उसके लिए एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने इस पुरस्कार के लिए अब 3 दावेदारों के नाम की घोषणा की है. जिसमें भारत से ऋषभ पंत, इंग्लैंड के जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का नाम शामिल है. ये तीनो ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए खेवनहार की भूमिका निभाते हुए नजर आये थे.
तीनो खिलाड़ियों का जमकर चला था बल्ला
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट और ब्रिसबेन टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था. जहाँ पर उन्होंने एक मैच ड्रा कराने में तो वहीँ दूसरा टेस्ट मैच जीतने में मदद की थी. वहीँ जो रूट ने अपनी टीम को श्रीलंका में दो टेस्ट मैच जीतने में मदद की थी.
जहाँ पर उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीँ आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने यूएई के खिलाफ बेहतर खेल दिखाया था. हालाँकि फ़िलहाल जो रूट इस रेस में बहुत ज्यादा आगे नजर आ रहे हैं.
Who’s your ICC Men’s Player of the Month for January?
— ICC (@ICC) February 2, 2021
Joe Root 🏴 426 Test runs at 106.50.
Rishabh Pant 🇮🇳 245 Test runs at 81.66.
Paul Stirling ☘️ 420 ODI runs at 105.00.
Vote here 👉 https://t.co/FBb5PMqMm8 pic.twitter.com/sQKO9HwqPS
फ़रवरी में होगी और बेहतर रेस
अब फ़रवरी चालू हो गयी है. जहाँ पर एक साथ बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली जानी है. जिसके कारण ये कहना गलत नहीं होगा की इस बार पुरस्कार के रेस में कई दिग्गज नजर आने वाले हैं. जिसमें विराट कोहली, जो रूट और बाबर आजम का नाम भी हो सकता है.