आईसीसी ने प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के लिए 3 खिलाड़ियों को किया चयनित, पंत भी रेस में शामिल

Published - 02 Feb 2021, 10:30 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट की दुनिया में आईसीसी कई बड़े बदलाव करती हुई नजर आती है. ऐसा ही कुछ फिर से नजर आ रहा है. अब हर महीने क्रिकेट की दुनिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ से सम्मनित करते हुए नजर आएगी. जिसके लिए उन्होंने जनवरी महीने के 3 दावेदारों के नाम का खुलासा कर दिया है.

आईसीसी ने ट्वीट के जरिये दी सूचना

ऋषभ पंत

प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के लिए पहले कई नामों की दावेदारी नजर आ रही थी. जिसमें भारत के 3 नाम नजर आ रहे थे. जिसमें ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल था. वहीँ अन्य देशो के क्रिकेट की तरफ देखें तो आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और इंग्लैंड के जो रूट का नाम भी नजर आ रहा था.

अब जाकर आईसीसी ने उसके लिए एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने इस पुरस्कार के लिए अब 3 दावेदारों के नाम की घोषणा की है. जिसमें भारत से ऋषभ पंत, इंग्लैंड के जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का नाम शामिल है. ये तीनो ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए खेवनहार की भूमिका निभाते हुए नजर आये थे.

तीनो खिलाड़ियों का जमकर चला था बल्ला

जो रूट

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट और ब्रिसबेन टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था. जहाँ पर उन्होंने एक मैच ड्रा कराने में तो वहीँ दूसरा टेस्ट मैच जीतने में मदद की थी. वहीँ जो रूट ने अपनी टीम को श्रीलंका में दो टेस्ट मैच जीतने में मदद की थी.

जहाँ पर उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीँ आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने यूएई के खिलाफ बेहतर खेल दिखाया था. हालाँकि फ़िलहाल जो रूट इस रेस में बहुत ज्यादा आगे नजर आ रहे हैं.

फ़रवरी में होगी और बेहतर रेस

जो रूट

अब फ़रवरी चालू हो गयी है. जहाँ पर एक साथ बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली जानी है. जिसके कारण ये कहना गलत नहीं होगा की इस बार पुरस्कार के रेस में कई दिग्गज नजर आने वाले हैं. जिसमें विराट कोहली, जो रूट और बाबर आजम का नाम भी हो सकता है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम ऋषभ पंत आईसीसी जो रूट