ICC Player of the Month: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने आज (10 अक्टूबर) सितम्बर महीने में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. पुरुष वर्ग में पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड दिया गया है. रिजवान का मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट में काफी दबदबा देखा गया है. वही पर महिला क्रिकेट की बात करे तो पहली बार यह अवार्ड्स एक भारतीय महिला को दिया गया है. हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन के चलते इस अवार्ड को जीता है.
मोहम्मद रिजवान को मिला ICC Player of the Month अवार्ड
सबसे पहले पुरुष वर्ग की बात की जाये तो पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान को आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मन्थ’ (ICC Player of the Month) का अवार्ड दिया गया है. उन्होंने यह अवार्ड भारतीय आलराउंडर अक्षर पटेल और कैमरुन ग्रीन को पिछले छोड़ते हुए हासिल किया है.
रिजवान के सितम्बर महीने में प्रदर्शन की बात करे तो इस दौरान उन्होंने सिर्फ टी20 फॉर्मेट खेला है. टी20 में वो मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज़ है. उन्होंने सितम्बर महीने में 10 टी20 मैचों में शानदार तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए 7 अर्धशतकीय पारियाँ खेली है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच में उन्होंने क्रमश: 68, 88*, 8, 99, 63 रनों की मैच जीताऊ पारियाँ खेली है.
हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास
हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड में वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए ICC Player of the Month अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने इस अवॉर्ड की दौड़ में अपनी साथी और उपकप्तान स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को पीछे छोड़ा है. हरमनप्रीत ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा,
'अवॉर्ड के लिए नामित होना ही बड़ी बात है और इसे जीतना शानदार अहसास है. स्मृति और निगार के साथ नामित होने के बाद विजेता बनकर अच्छा लग रहा है. अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में मुझे हमेशा गर्व होता है तथा इंग्लैंड में ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीतना मेरे करियर की बड़ी उपलब्धियों में शामिल रहेगी.'
भारत ने उनकी अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. उन्होंने तीन मैचों में 221 रन बनाए. उन्होंने पहले वनडे में नाबाद 74 रन की पारी खेली जबकि इसके बाद दूसरे वनडे में 111 गेंदों पर 143 रन बनाए.