ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में एक भी भारतीय शामिल नहीं
Published - 06 Apr 2022, 01:00 PM
Table of Contents
आईसीसी (ICC) यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बीते महीने मार्च 2022 के प्लेयर ऑफ़ द मंथ के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है. पिछले महीने पूरे विश्व भर में काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला गया है. लेकिन सबसे ज़्यादा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ ने अपनी ओर सबका ध्यान आकर्षित किया. साथ ही वेस्टइंडीज़ ने भी इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज़ हराकर पूरी दुनिया में खूब नाम कमाया है. इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के कप्तान का नाम आईसीसी (ICC) प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेट भी किया गया है.
ICC Player of The Month Nominees
1) पैट कमिंस
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/336571-1024x682.jpg)
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी से सभी को काफी प्रभावित किया है और साथ ही कप्तान बनने के बाद इनका खेल और निखर कर आया है. पैट कमिंस ने पिछले महीने ऐतिहासिक पाकिस्तानी दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को 24 साल बाद टेस्ट सीरीज़ जितवाने में अहम भूमिका निभाई है.
कमिंस ने 3 मैचों की श्रृंखला में 22.50 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 12 विकेट लिए हैं. साथ ही सीरीज़ के आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान सरज़मीं पर 24 साल बाद टेस्ट सीरीज़ जितवाई थी. इस शानदार प्रदर्शन के चलते पैट को पहली बार आईसीसी (ICC) प्लेयर ऑफ़ द मंथ के नॉमिनेशन के लिए चुना गया है.
2) बाबर आज़म
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Pakistan-Australia-Cricket-80_1647363326368_1647363347551.webp)
पाकिस्तान टीम के तीनों फॉर्मेट में कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज़ बाबर आज़म का बल्ला कहर बरपा रहा है. मार्च के महीने में बाबर का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 78 की गज़ब की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 390 रन जड़े हैं. जिसमें उन्होंने दूसरे मैच में 196 रन की अविश्वसनीय पारी भी खेली थी.
वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से 3 मैच की वनडे सीरीज़ में भी बाबर का बल्ला एक पल खामोश नहीं हुआ. उन्होंने पहले और दूसरे वनडे मैच में क्रमश: 57 और 114 रन की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतनी ज़बरदस्त परफॉर्मेंस के लिए बाबर आज़म को आईसीसी (ICC) ने मार्च के महीने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ के नॉमिनी में चुना गया है. बता दें कि यह अवॉर्ड बाबर आज़म पिछले साल अप्रैल में भी अपने नाम कर चुके हैं.
3) क्रैग ब्रैथवेट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Kraigg-Brathwaite-640.jpg)
वेस्टइंडीज़ के टेस्ट क्रिकेट में कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने मार्च के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. वेस्टइंडीज़ को इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 से 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला जितवाने में कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने अहम भूमिका निभाई है.
ब्रैथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मुकाबलों में 85.25 की कमाल की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 341 रन जड़े. साथ ही इन्होंने श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में 489 गेंदों का सामना करते हुए 169 रन की ज़बरदस्त शतकीय पारी खेली और टीम को दूसरा टेस्ट मैच हारने से बचा लिया. इनके इसी प्रदर्शन की वजह से आईसीसी (ICC) ने क्रेग ब्रैथवेट को मार्च के महीने के लिए, प्लेयर ऑफ़ द मंथ के नॉमिनी के रूप में चुना है.
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।