ICC Player of the Month चुना गया ये साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज, टीम इंडिया को दिया था गहरा जख्म

Published - 14 Feb 2022, 11:41 AM

ICC Player of the Month चुना गया ये साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज, टीम इंडिया को दिया था गहरा जख्म

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि के ICC ने जनवरी महीने के लिए 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड' (ICC Player of the Month) के लिए चुने गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है. टीम इंडिया के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) को मेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ (ICC Player of the Month) चुना गया, वहीं इंग्लिश महिला टीम की कप्तान हीटर नाइट (Heather Knight) विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का खिताब जीतने में सफल रही.

कीगन पीटरसन चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

ICC Player of the Month

साउथ अफ्रीका के टेस्ट सनसनी कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) और इंग्लैंड महिला टीम के कप्तान हीदर नाइट (Heather Knight) को जनवरी 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of the Month) चुना गया. कीगन पीटरसन के अलावा इस लिस्ट में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) और बांग्लादेश के गेंदबाज इबादत हुसैन (Ibadat Hossein) को भी इसके लिए नोमिनेट किया गया था.

लेकिन अंत में वोटों के आधार पर कीगन पीटरसन इस खिताब को जीतने में सफल रहे. इबादत ने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 9 विकेट झटके थे. उन्होंने पहले टेस्ट में 46 रन देकर छह विकेट लेकर बांग्लादेश को न्यूजीलैंड में पहली बार कोई टेस्ट मैच जिताने में मदद की थी. वही पीटरसन ने 3 मैचो की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 244 रन बनाए थे. जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ सीरीज भी चुना गया था.

हीथर नाइट को भी मिला अवार्ड

ICC Player of the Month

महिला क्रिकेट की बात करें तो, इंग्लिश टीम की कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight), आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड (ICC Player of the Month) को जीतने में सफल रहीं. हीटर नाइट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला एशेज के एकमात्र टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया. कैनबरा में खेले गए इस टेस्ट में नाइट ने 216 रन बनाए.

पहली पारी में उन्होंने नाबाद 168 रन बनाए, जोकि महिला टेस्ट की इतिहास में किसी भी कप्तान का सर्वाधिक स्कोर है. उनके अलावा श्रीलंका की चमारी अटापट्टु (Chamari Athapaththu) और वेस्टइंडीज की डींड्रा डॉटिन (Dendra Dottin) को भी इस अवार्ड के लिए नामित किया गया था.

Tagged:

icc ICC player of the month Heather Knight Dewald Brevis Keegan Petersen