ICC Player of the Month: दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से 'प्लेयर ऑफ द मन्थ' (ICC Player of the Month) के खिताब से नवाजा गया है। इस पुरुस्कार की घोषणा आईसीसी ने सोमवार यानी 9 मई को की है। महाराज को स्वदेश में खेली गई टेस्ट सीरीज में उनके प्रदर्शन के आधार पर इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। उनके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को महिला केटेगरी में अप्रैल के महीने में सर्वोच्च खिलाड़ी चुना गया है।
केशव महाराज ने 2 खिलाड़ियों को पछाड़ कर जीता अवॉर्ड
सबसे पहले बात की जाए केशव महाराज की पुरुष श्रेणी में आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मन्थ' (ICC Player of the Month) के लिए उनके साथ आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका के ही साइमन हार्मर और ओमान के सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह को प्लेयर ऑफ द मन्थ अवॉर्ड के लिए नामांकित किया था। लेकिन इन दोनों को पीछे छोड़ केशव महाराज ने इस खिताब को अपने नाम किया है।
महाराज को मुख्य तौर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में 2 मैचों में 16 विकेट लेने और पोर्ट एलिजाबेथ में 84 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए इस अवॉर्ड (ICC Player of the Month) से सम्मानित किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में आईसीसी के वोटिंग पैनल के सदस्य जेपी डुमिनी ने महाराज को शुभमनाएं देते हुए कहा,
केशव महाराज का सीरीज में प्रदर्शन काफी शानदार था। वे अपनी फॉर्म को इसी तरह बरकरार रखें और आगे बढ़ते रहे।
ICC Player of the Month चुने जाने के बाद एलिसा हिली की प्रतिक्रिया
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को क्राइस्टचर्च में महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में 170 रनों की पारी खेलने के लिए महिला श्रेणी में 'प्लेयर ऑफ द मन्थ' (ICC Player of the Month) चुना गया है। ये एक मैच विनिंग पारी होने के साथ ही विश्व कप के फाइनल मैच में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है। इस अवार्ड से सम्मानित किए जाने के बाद आईसीसी को से जारी किए गए बयान में एलिसा ने कहा,
मैं दो शानदार खिलाड़ियों से आगे रहते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मन्थ' पुरस्कार जीतने को विनम्रता से स्वीकार करती हूं।