भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला पिच की वजह से आईसीसी के निशाने पर चढ़ सकता है! इस मुकाबले की दोनों ही पारियों में इंग्लिश टीम जल्द ही ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में पिच को लेकर लगातार बहस जारी है, टेस्ट से ज्यादा लोगों का ध्यान पिच पर चला गया है. फिलहाल तीसरे टेस्ट मैच के बाद पिच को लेकर भारत और इंग्लिश टीम के पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय देते हुए इस बहस को एक नया आयाम दे दिया है.
आईसीसी का पिच पर फैस, भारत के लिए अहम
अहमदाबाद के बाद डे-नाइट टेस्ट मैच की पिच ने अब नई अटकलों को जन्म देना शुरू कर दिया है. ऐसे में सवाल ये उठने लगे हैं कि, क्या भारत की पिच को आईसीसी 'खराब' बताती है? और यदि ऐसा होता है तो क्या, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के अंक में कटौती की जाएगी?..
फिलहाल ऐसी उम्मीदे बेहद कम है कि, आईसीसी अहमदाबाद की पिच को लेकर इस तरह का कोई निर्णय लेगी. लेकिन ऐसा हुआ तो इसका पूरा असर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में की लिस्ट में भारतीय टीम के अंक पर भी पड़ेगा.
क्या आईसीसी पिच को घोषित कर सकती है खराब?
ईएसपीएन (ESPNCricinfo) के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट जारी की है, इस खबर के मुताबिक यदि पिच को खराब करार दे दिया जाता है, तो आयोजन स्थल को 3 डिमेरिट अंक दिए जाएंगे. लेकिन अच्छी बात यह है कि, इससे किसी भी घरेलू टीम को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
जबकि डब्ल्यूटीसी खेल के आधार पर बात करें तो, खराब पिच होने के हालात में यदि विरोधी टीम मुकाबले को खेने से मना कर देती है, तब मेजबान टीम को दंड दिया जाता है.
आईसीसी पिच को लेकर ले सकती है ऐसा फैसला
डब्ल्यूटीसी कंडीशन के मुताबिक "अगर किसी मुकाबले को नहीं खेला जाता है, तो आईसीसी (ICC) पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत 'खराब' के तौर पर रेट किया जाता है, ऐसे में इस मुकाबले के अंक इसी आधार पर बांटे जाते है कि, मेहमान टीम ने मैच जीता है और अपने घरेलू पिच पर खेल रही टीम मैच हार गई है. यानी टीम इंडिया अपने तीसरे टेस्ट मैच के अंक को खो देगी.
फिलहाल भारत-इंग्लैंड के बीच हुए मैच वाले मामले पर ध्यान दें तो, मुकाबला पूरा हो गया था. इस वजह से भारत पिच के लिए दंडित नहीं होगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर करने के लिए टीम इंडिया को अंतिम मुकाबला या तो जीतना होगा या फिर ड्रा कराना पड़ेगा.