शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में लगा एक और करारा झटका, पूरी टीम को दी गई कड़ी सजा, सदमे में खिलाड़ी

Published - 19 Dec 2023, 05:35 AM

icc penalised pakistan team for maintaining slow over rate and docked 2 points wtc points table

Pakistan team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस दौरे पर वह कुल 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया है. शान मसूद की टीम को पर्थ में खेले गए इस मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को 360 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस हार के बाद पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा है. आईसीसी ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसलिए पाकिस्तान की परेशानी बढ़ गई है.

Pakistan team को आईसीसी ने दिया दोहरा झटका

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में करारी हार झेलने वाले पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) को अब आईसीसी ने दोहरा झटका दिया है.2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत बेहद जरूरी थी. लेकिन इस मैच में पाकिस्तान की टीम (Pakistan team) उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. अब हार के सदमे में फंसी शान मसूद की टीम पर ICC ने स्लो ओवर डालने के लिए जुर्माना लगाया है, सिर्फ जुर्माना ही नहीं लगाया बल्कि उनके 2 अंक भी काट दिए हैं.

WTC अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पंहुचा पाकिस्तान

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रन से हार के बाद पाकिस्तान WTC अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गया है. इसका फायदा उठाकर भारतीय टीम पहले स्थान पर आ गई. इस हार के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान पर ओवर रेट बरकरार न रखने के लिए उनपर जुर्माना लगाया है.इस पेनल्टी से पाकिस्तान का अंक तालिका में स्कोर 66.67 फीसदी से घटकर 61.11 फीसदी हो गया है.

इसके अलावा, ICC ने धीमी गेंदबाजी के लिए पाकिस्तान के (Pakistan team) खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, हर एक अंतिम ओवर के लिए अंक सूची से एक अंक काटा जाता है. पाकिस्तान पर दो ओवर देर से फेंकने के लिए 2 अंक का जुर्माना लगाया गया है.

जवागल श्रीनाथ ने किया सजा का ऐलान किया

आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने समय सीमा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan team) को यह सजा दी. मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और जोएल विल्सन तथा तीसरे अंपायर माइकल गोफ और चौथे अंपायर डोनोवन कोच ने पाकिस्तान पर देर से ओवर करने का आरोप लगाया. इसके बाद रेफरी ने इस संबंध में कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत बने कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू तय

Tagged:

WTC Points Table Pakistan Cricket Team icc pakistan vs australia
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर