ICC ODI रैंकिंग का हुआ ऐलान, कुलदीप यादव ने टॉप-10 में की एंट्री, तो शुभमन गिल ने बाबर आजम को दिया झटका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ICC ODI Rankings का हुआ ऐलान, कुलदीप यादव ने टॉप-10 में की एंट्री, तो शुभमन ने बढ़ाई बाबर की टेंशन

ICC ODI Rankings: भारत ने वेस्टइंडीज को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया. इसके बाद 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें टीम इंडिया 2-1 से पीछे हैं. इसी बीच ICC ने वनडे क्रिकेट की रैंकिंग जारी की है. नई रैंकिंग में वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बावजूद शुभमन गिल का जलवा कायम है तो वहीं कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी का जादु दिखाते हुए टॉप टेन में एंट्री कर ली है. आईए रैंकिंग पर डालते हैं एक नजर...

टॉप 5 में शुभमन गिल

Shubman Gill Shubman Gill

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए खास नहीं रही थी. दाएं हाथ का ये युवा बल्लेबाज सिर्फ एक अर्धशतक लगा सका था. खराब बल्लेबाजी का उनकी रैंकिंग (ICC ODI Rankings) पर असर पड़ा है. उन्हें 2 स्थान का नुकसान हुआ है इसके बावजूद वे 5 वें स्थान पर बरकरार है. पहले स्थान पर बाबर आजम दूसरे स्थान पर रासि वांडर डुसेन, तीसरे स्थान पर फखर जमान और चौथे स्थान पर इमाम-उल-हक हैं.

ICC ODI Rankings for batsmen ICC ODI Rankings for batsmen (Source-ICC)

कुलदीप यादव की टॉप 10 में एंट्री

Kuldeep Yadav Kuldeep Yadav

ICC द्वारा जारी वनडे (ICC ODI Rankings) के टॉप गेंदबाजों की सूची में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टॉप 10 में प्रवेश कर गए हैं. उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ है और वे अब 10  वें स्थान पर आ गए हैं. कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 7 विकेट लिए थे. नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया को जोश हैजलवुड, दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल स्टार्क, तीसरे स्थान पर राशिद खान चौथे स्थान पर मोहम्मद सिराज और पांचवें स्थान पर मैट हेनरी हैं.

ICC ODI Rankings for bowlers ICC ODI Rankings for bowlers (Source-ICC)

किस स्थान पर है टीम इंडिया?

team india Team India

ICC द्वारा जारी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान है. चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड जबकि पांचवें स्थान पर इंग्लैंड है. बता दें कि इन पांच टीमों में किसी 4 को अगले वनडे विश्व कप में सेमीफाइनल का दावेदार माना जा रहा है. 2019 में हुआ वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड  के बीच हुआ था जिसमें इंग्लैंड विजेता बनी थी.

ICC ODI Team Rankings ICC ODI Team Rankings (Source-ICC)

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 की टीम में पक्की हुई शिखर धवन की जगह, राहुल द्रविड़ के इस दांव ने किया रास्ता साफ

kuldeep yadav shubman gill ICC ODI Rankings