बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज के बीच आईसीसी (ICC) ने रैंकिंग लिस्ट जारी की है. बल्लेबाजी सूची में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं कगिसो रबाडा को फायदा हुई है. टॉप- 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में इस अफ्रीकी गेंदबाज ने जबरदस्त एंट्री की है. वहीं आईसीसी (ICC) की ओर से आई इस सूची में और किन खिलाड़ियों को फायदा नुकसान हुआ है जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए....
बल्लेबाजी रैंकिंग में हिटमैन को लगा झटका
आईसीसी की ओर से जारी की गई वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC ODI Batting Ranking) पर एक नजर दौड़ाएं तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज में खराब प्रदर्शन का नुकसान झेलना पड़ा है. इस लिस्ट में 1 अंक के नुकसान के साथ अब हिटमैन चौथे पायदान पर आ गए हैं. वहीं क्विंटन डी कॉक को 1 अंक की बढ़त मिली है और अब वो चौथे स्थान से तीसरे पायदान पर विराजमान हो गए हैं.
जबकि विराट कोहली अभी भी दूसरे स्थान पर 811 रेटिंग प्वाइंट के साथ बरकरार हैं. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए हैं. रासी वान डेर दुसें को बल्लेबाजी रैंकिंग में 2 अंक की उछाल मिली हैं और अब वो सीधे छठे पायदान पर काबिज हो गए हैं. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बी नुकसान झेलना पड़ा है.
गेंदबाजी लिस्ट में कगिसो रबाड़ा और राशिद की हुई एंट्री
आईसीसी की ओर से जारी गई गेंदबाजी रैंकिंग (ICC ODI Bowling Ranking) पर एक नजर डालें तो साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने जबरदस्त उछाल मारी है. पूरे 5 अंक के फायदे के साथ उन्होंने इस लिस्ट में एंट्री तो मारी ही है सीधे 8वें पायदा पर कब्जा किया है. छठे स्थान पर अभी भी टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह बने हुए हैं. जबकि मिचेल स्टार्क 1 अंक का नुकसान झेलना पड़ा है. इतना ही नहीं टॉप-10 लिस्ट में राशिद खान की भी एंट्री हुई है और वो 10वें पायदान पर बने हुए हैं.
ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में जड्डू की बादशाहत बरकरार
आईसीसी की ओर से जारी की गई वनडे ऑलराउंडर (ICC ODI All-Rounder Rankings) खिलाड़ियों की सूची पर एक नजर डालें तो मेहदी हसन मिराज को जबरदस्त फायदा हुआ है. उन्होंने टॉप-10 सूची में एंट्री करने के साथ ही सीधा 8वें पायदान पर जगह बनाई है. जबकि टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी जडेजा एक पायदान खिसक कर 10वें स्थान पर काबिज हो गए हैं. वहीं जिमी नीशम को भी 1 अंक का नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं शीर्ष 5 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.