ICC ODI Rankings में महज एक ही हफ्ते के अंदर बहुत कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बादशाहत तक चली गई और उनकी जगह पर न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ने कब्जा जमा लिया है. वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी बुरा हाल देखने को मिला है. कभी नंबर-1 पर रहने वाले विराट अपने अपनी जगह को भी नहीं बचा पा रहे हैं. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) लिस्ट में खिलाड़ियों का क्या है हाल है, चलिए जानते हैं.
महज कुछ ही घंटों में छिन गई बुमराह की नंबर-1 कुर्सी
दरअसल कुछ ही घंटे पहले तक जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर वन ODI गेंदबाज थे. लेकिन, आईसीसी की ताजा वनडे रैकिंग (ICC ODI Rankings) में ट्रेंट बोल्ट ने ये कुर्सी जस्सी से छीनकर अपने नाम कर ली है. अब बोल्ट पहले नंबर पर विराजमान हो गए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है. बुमराह दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि मोहम्मद नबी को एक अंक का अच्छा खासा फायदा है और इसी के साथ वो 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि क्रिस वोक्स एक अंक फिसलकर नौवें पायदान पर आ गए हैं.
विराट कोहली को एकदिवसीय रैंकिंग में लगा करारा झटका
आईसीसी की ओर से जारी की गई बल्लेबाजों की ODI रैंकिंग (ICC ODI Rankings) की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस लिस्ट में जोरदार झटका लगा है. इसके पीछे की वजह इन दोनों बल्लेबाजों का इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन रहा है. जिसका नतीजा दोनों को अपनी रैंकिंग खोकर चुकानी पड़ी है.
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को डरहम में खेले गए पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले रासी वान डेर दुसें ने कोहली को करारा झटका दिया है और 3 अंक की जबरदस्त उछाल के साथ वो आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि कोहली 1 स्थान फिसलकर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में अफ्रीका विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को भी 2 अंक का नुकसान झेलना पड़ा है और अब वो छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ऑलआउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में पांड्या ने लगाई लंबी छलांग
इसके अलावा आईसीसी की ओर से जारी की गई वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में हार्दिक पांड्या को भी अच्छा खासा फायदा हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिल चुका है. ताजा टॉप-10 रैंकिंग में एंट्री करते हुए पांड्या सीधे 8वें पायदान पर विराजमान हो गए हैं.