3 दिन के अंदर सिराज से छिनी बादशाहत, तो गिल-जडेजा के लिए भी आई बुरी खबर, वनडे रैंकिंग में अचानक हुआ बड़ा उलटफेर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
icc odi ranking keshav maharaj overtook mohammed siraj to become the number-1 bowler

ICC ODI Rankings: भारत में वनडे विश्व कप (World Cup 2023) खेला जा रहा है. इस दौरान गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों ने अपना बेस्ट दिया है. जिसका फायदा उन्हें  आईसीसी वनडे रैंकिंग में मिला. विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. उससे पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) अपडेट जारी कर दिया है. जिसमें कुछ गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को (Mohammed Siraj) को बड़ा झटका लगा है. उनसे वनडे की बादशाहत छीनकर अफ्रीकन गेंदबाज ने नबंर-1 की कुर्सी कब्जा जमा लिया है.

ICC ODI Rankings: मोहम्मद सिराज ने गंवाई नंबर-1 कुर्सी

Mohammed Siraj

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को (Mohammed Siraj) पिछले कुछ समय में अच्छी गेंदबाजी की. जिस फायदा उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में मिला. वह दुनिया के नंबर-1 गेंदबाजों की लिस्ट मे शामिल हुए. लेकिन उनकी यह बादशाहत ज्यादा लंबी नहीं चल सकीं. क्योंकि उनके इस ताज को साउथ अफ्रीका के स्पिनर गेंदबाज केशव महाराज नें छिन लिया है. उन्होंने विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी की. जिसकी वजह से वनडे रैंकिंग 726 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं.

सिराज 723 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है.जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा तीसरे स्थान पर बरकरार हैं, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 स्थान का फायदा हुआ है. जिसकी वजह से बुमराह चौथे और कुदलीप पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. लेकिन जोश हेजलवुड एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दो स्थान के फायदे से सातवें खिसक गए हैं.

राशिद खान एक स्थान के नुकसान से आठवें और मोहम्मद नबी तीन स्थान के फायदे से टॉप-10 में पहुंच गए हैं. वहीं पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी चार स्थान के नुकसान से नौवें स्थान खिसक गए हैं. इसके अलावा विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी करने वाले शमी को नुकसान का फायदा हुआ. वह 2 स्थान के नुकसान के साथ 12वें पर हैं.

बल्लेबाजी में शुभमन गिल शीर्ष पर बरकार

publive-image

आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में बल्लेबाजों की बात करें तो शीर्ष क्रम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. शुभमन गिल पहले स्थार पर बरकरार है. बाबर आज़म दूसरे, क्विंटन डी कॉक तीसरे और विराट कोहली को एक अंक का नुकसा हुआ है  वह चौथे स्थान पर  पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डर डुसेन छठे और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर  सातवें स्थान पर हैं.

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. विश्व कप के आखिरी मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. अय्यर पांच स्थान ऊपर चढ़कर फखर जमान के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए है. जबकि केएल राहुल 24वें से 17वें स्थान पर पहुंच गए.

ऑलराउंडर जडेजा टॉप-10 में बरकार, पांड्या को नुकसान

publive-image HARDIK PANDYA NAD RAVINDRA JADEJA

ऑलराउंडर्स की बात करे तो आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 330 पॉइंट्स के साथ  पहले स्थान पर है. मोहम्मद नबी दूसरे, सिकंदक रजा तीसरे और मिचेल सेंटनर चौथे पायदान पर है.

वहीं भारतीय ऑलराउंडर्स की बात करें तो सिर्फ रवींद्र जडेजा टॉप-10 में बरकरार है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप में चोट के दौरान बाहर हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें तीन पायदान का भारी नुकसान हुआ. वह 14वें स्थान से 17वें पर खिसक गए हैं. इनके अलावा टॉप20 में कोई भारतीय ऑलराउंडर्स नहीं हैं.

यह भी पढ़ेंरोहित शर्मा की वजह से इन 3 खिलाड़ियों का करियर हुआ चौपट, विश्व कप के बाद संन्यास लेने का किया ऐलान

Mohammed Siraj ICC ODI Batting Rankings ODI Bowling Rankings