ICC ODI Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज पर जीत दर्ज करते हुए न सिर्फ इतिहास रचा है बल्कि एकदिवसीय रैंकिंग में जबरदस्त छलांग भी लगाई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत के साथ ही लेटेस्ट आईसीसी मेंस ओडीआई टीम रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. रविवार को दोनों टीमों के बीच खत्म हुई सीरीज के बाद आईसीसी ने रैंकिंग (ICC ODI Rankings) की लिस्ट जारी की है. ऐसे में भारतीय टीम किस स्थान पर पहुंचा है, आइये जानते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ भारत ने तीसरे स्थान को किया और मजबूत
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए भारत ने अपने तीसरे स्थान को और मजबूत कर लिया है. 109 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टीम इंडिया अब पाकिस्तान (106) से आगे है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 128 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में पहले स्थान पर बनी हुई है.
जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भी आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में 121 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए आखिरी निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहला शतक जड़ा था. जिसकी बदौलत भारत, इंग्लैंड को तीसरे मैच में 5 विकेट से शिकस्त देने में सफल रही.
टॉप-5 टीमों की रैंकिंग कुछ इस तरह से है
इसके साथ ही टॉप-5 टीमों के रैंकिंग पर एक नजर डालें तो आईसीसी की ओर से जारी की गई हालिया ODI रैंक में चौथे पायदान पर पाकिस्तान की टीम बनी हुई है. 5वें स्थान पर 101 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस सूची में विराजमान है. हालांकि आने वाले दिनों में फिर से आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में बदलाव होने उम्मीद है.
क्योंकि छठे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका, वर्तमान में पाकिस्तान से महज 7 रेटिंग अंक पीछे है. अगर साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आगामी तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करती है तो वो पाकिस्तान को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर काबिज हो जाएगी.
भारतीय टीम के पास टॉप पर पहुंचने का होगा खास मौका
इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है. वहीं मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस श्रृंखला के खत्म होते ही पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज के लिए अगस्त में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
ऐसे में जाहिर तौर पर इस सीरीज के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में फेरबदल होने की पूरी उम्मीद है. हालांकि भारत के पास वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे में जीत दर्ज कर टॉप पर पहुंचने का खास मौका होगा. ऐसे में क्या टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में शीर्ष पर पहुंचने के लिए अपने मंसूबे में सफल हो पाएगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.