एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के बीच आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC ODI Rankings) का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. नेपाल के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल शुभमन गिल को जबरदस्त फायदा हुआ है. वहीं युवा क्रिकेटर ईशान किशन से लेकर गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग में भी जबरदस्त बदलाव देखने को है. क्या है आईसीसी रैंकिंग में बल्लेबाजों के साथ गेंदबजों और हरफनमौला खिलाड़ियों का हाल, आइये जानते हैं.
गिल-ईशान को बल्लेबाजी रैंकिंग में मिला जबरदस्त फायदा
दरअसल एशिया कप 2023 में खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जिसका तोहफा उन्हें आईसीसी में रैंकिंग के तौर पर मिल रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भी इससे अच्छा खासा फायदा मिला है. शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैकिंग (ICC ODI Rankings) में नंबर-3 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 5 सितंबर को नेपाल के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 67 रन की पारी खेली थी. जिसका तोहफा उन्हें अब रैंकिंग में मिला है. 750 रेटिंग प्वाइंट के साथ वो तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
वहीं ईशान किशन को भी अच्छा खाशा फायदा मिला है. पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की धुआंधार पारी खेलने के बाद अब वो 624 प्वाइंट के साथ 24वें नंबर पर आ गए हैं. टॉप-10 की लिस्ट से कप्तान रोहित शर्मा अभी भी बाहर हैं और 11वें स्थान पर बने हुए हैं. जबकि विराट कोहली 10 पायदान पर हैं. इसके अलावा पहले स्थान पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम बने हुए हैं. जोस बटलर और केन विलियमसन को 1-1नंबर का फायदा मिला है.
सिराज के अलावा टीम इंडिया का एक भी गेंदबाज टॉप-10 लिस्ट में शामिल नहीं
आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC ODI Rankings) के बाद बात करें गेंदबाजी रैंकिंग की तो इसमें भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. ट्रेंट बोल्ट को जहां सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी का अच्छा परिणाम मिला है. तो वहीं एशिया कप 2023 में शाहीन शाह अफरीदी को खतरनाक गेंदबाजी का भी ईनाम मिला है. वो छठे नंबर से 1 पायदान के फायदे के साथ 5वें नंबर पर है.
जबकि मुजीब उर रहमान को 2 अंकों का नुकसान झेलना पड़ा है. मोहम्मद सिराज 8वें पायदान पर बने हुए हैं. इसके अलावा टीम इंडिया से एक भी खिलाड़ी टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं है. बाकी खिलाड़ियों की रैंकिंग आप हमारी इस लिस्ट में साझा की गई लिस्ट में देख सकते हैं.
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय का नाम शामिल
आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC ODI Rankings) की लिस्ट पर नजर डालें तो भारतीय टीम से इस लिस्ट में सिर्फ एक ही खिलाड़ी का नाम शामिल है. 220 रेटिंग प्वाइंट के साथ हार्दिक पांड्या 10वें पायदान पर हैं. जबकि पहले स्थान पर शाकिब अल हसन बने हुए हैं. इस लिस्ट में अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है. बाकी खिलाड़ियों की रैंकिंग आप आईसीसी लिस्ट में देख सकते हैं.
आईसीसी की इस लिस्ट में आप तीनों क्रम के खिलाड़ियों की रैंकिंग देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: 150 किलो के आजम खान ने लगाई 8 फीट लंबी छलांग, हवा में उड़ते हुए लपका हैरतअंगेज कैच