ODI RANKING: आईसीसी ने जारी की वनडे रैंकिंग लिस्ट, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ बाबर आजम ने हासिल की ये पोजिशन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ICC-odi ranking

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है, और टीम इंडिया (Team India) ने पहला वनडे मैच जीतकर इस श्रृंखला पर 1-0 से बढ़ बना ली है. इसी बीच आईसीसी (ICC) ने ODI की रैंकिंग लिस्ट को अपडेट किया है, जिसमें भारतीय टीम के ओपनर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बड़ा नुकसान हुआ है. इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग के बारे में बताएंगे.

1 अंक के नुकसान के साथ इस पायदान पर पहुंचे रोहित शर्मा, कोहली नंबर-1 पर बरकरार

ICC

आईसीसी (ICC)की ओर से अपडेट की गई वनडे की हालिया रैंकिंग लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अभी भी 868 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बरकरार है. लेकिन इस सूची में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है, और उन्हें पीछे छोड़ पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने रोहित के स्थान पर कब्जा जमा लिया है.

दरअसल 836 प्वाइंट के साथ हिट मैन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल लिस्ट में 1 स्थान खिसकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (babar azam) 1 अंक की बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (jonny bairstow) 4 अंक का फायदा हुआ है, वो अब 7वें स्थान पहुंच गए हैं. बाकि बल्लेबाजों की रैंकिंग देखने के लिए रिपोर्ट में साझा की गई लिस्ट को देखें.

गेंदबाजों की लिस्ट में अभी भी नंबर-1 पर बरकरार हैं ट्रेंट बोल्ट

publive-image

इसके साथ ही बात करें गेंदबाजों के रैंकिंग तो, मैट हैनरी को इस सूची में बड़ा फायदा हुआ है, और 3 अंक के फायदे के साथ हैनरी 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनके कुल 653 प्वाइंट हैं. पहले नंबर पर गेंदबाजों की लिस्ट में अभी भी न्यूजीलैंड के आक्रामक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent boult) 742 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बरकरार हैं.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर अफगानिस्तान के जबरदस्त गेंदबाज मुजीब उर रहमान (mujeeb ur rehman) हैं, जिनके कुल 708 पॉइंट्स हैं. जबकि तीसरे नंबर पर भारत के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बने हुए हैं, उनके कुल 697 रेटिंग पॉइंट्स हैं. बाकी गेंदबाजों की रैकिंग देखने के लिए रिपोर्ट में शेयर की गई सूची को देखें.

ICC की ऑलराउंडर रैंकिंग लिस्ट में जडेजा को हुआ नुकसान

publive-image

गेंदबाजों के अलावा आईसीसी (ICC) ने वनडे के ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भी लिस्ट जारी की है, जिसमें टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) को 1 अंक का बड़ा नुकसान हुआ है. इस सूची में 1 अंक के नुकसान के साथ जडेजा 9वें स्थान पर पहुंच हैं. जडेजा के कुल रेटिंग प्वाइंट्स 250 हैं.

हालांकि ऑलराउंडर की इस लिस्ट में पहले पायदान पर अभी भी बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन (shakib al hasan) 412 प्वाइंट के साथ बरकरार हैं. जबकि मोहम्मद नबी 294 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं  वहीं बेन स्टोक्स ने 290 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

यहाँ देखें आईसीसी की तरफ से जारी हुई वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग

रोहित शर्मा विराट कोहली ट्रेंट बोल्ट बेन स्टोक्स रविंद्र जडेजा बाबर आजम शाकिब अल हसन जॉनी बेयरस्टो आईसीसी वनडे रैंकिंग 2021