ICC ODI RANKING: विश्वकप कवालीफायर के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में दिखा बड़ा उल्टफेर, गेंदबाज और बल्लेबाज की रैंकिंग में टॉप पर भारतीय

Published - 26 Mar 2018, 11:48 AM

खिलाड़ी

रविवार को आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट समाप्त हो गया है और इस क्वालीफायर टूर्नामेंट से वेस्टइंडीज और अफगनिस्तान की टीम ने आईसीसी विश्वकप 2019 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

आईसीसी ने भी आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट समाप्त हो जाने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग को अपडेट है और अपने इस लेख के जरिये हम आपकों आईसीसी वनडे रैंकिंग का लेखा जोखा बताएँगे.

राँस टेलर को हुआ आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा

न्यूजीलैंड के स्टार अनुभवी बल्लेबाज राँस टेलर को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. राँस टेलर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खेली गई 185 रन की मेराथन पारी से बड़ा फायदा हुआ है. वह आईसीसी की ताजा रैंकिंग में 6 स्थान के फायदे के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गये है. उनके फिलहाल 785 रेटिंग अंक हो गये है.

मुजीब उर रहमान को भी आईसीसी रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा

अफगानिस्तान के 17 वर्षीय स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान को भी आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. मुजीब उर रहमान ने आईसीसी विश्वकप क्वालीफायर में 15.93 की शानदार औसत से 16 विकेट लिए है. आईसीसी विश्वकप क्वालीफायर के फाइनल मैच में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ मुजीब उर रहमान ने 43 रन देकर चार विकेट लिए थे और अफगनिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

मुजीब उर रहमान को पुरे 42 स्थान का फायदा हुआ है और वह आईसीसी गेंदबाजो की रैंकिंग में 21वें पायदान पर पहुंच गये है.

इन खिलाड़ियों को भी हुआ है फायदा

आयरलैंड के गेंदबाज टीम मुर्ताग को भी शानदार प्रदर्शन का फायदा हुआ है वह 36वें पायदान पर पहुंच गये है. वही आयरलैंड के बल्लेबाज एंडी मैकब्राइन को भी शानदार प्रदर्शन का फायदा हुआ है और वह 22 स्थान की छलांग लगाकर 42वें स्थान पर आ गये है.

युएई के रोहन मुस्तफा को भी शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह भी 22 स्थान की छलांग लगाकर 47वें पायदान पर आ गये है. वही उन्ही के हमवतन मोहम्मद नवीद 28 स्थान की छलांग लगाकर 51वें स्थान पर आ गये है.

यहाँ देखे टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची

रैंकिंग खिलाड़ी अंक

1 विराट कोहली 909

2 एबी डीवीलियर्स 844

3 डेविड वार्नर 823

4 जो रूट 814

5 बाबर आजम 813

6 रोहित शर्मा 799

7 राँस टेलर 785

8 क्विंटन डी कॉक 783

9 फाफ डू प्लेसी 782

10 केन विलियम्सन 778

इस प्रकार है अपडेट टॉप 10 वनडे गेंदबाजो की सूची

रैंकिंग खिलाड़ी अंक

1 जसप्रीत बुमराह 787

1 राशिद खान 763

3 जोश हेजलवुड 714

4 हसन अली 711

5 ट्रेंट बोल्ट 699

6 इमरान ताहिर 683

7 कगिसो रबाडा 679

8 क्रिस वोक्स 673

9 युज्वेंद्र चहल 667

10 मिचेल स्टार्क 658

Tagged:

odi icc
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.