ICC ODI Player Ranking: बाबर के दुश्मन बने गिल-विराट और रोहित, तो वनडे रैंकिंग में श्रेयस अय्यर का हुआ बुरा हश्र, जानिए गेंदबाजों का हाल
Published - 20 Dec 2023, 10:44 AM

Table of Contents
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के बाद आईसीसी ने एकदिवसीय क्रिकेट में खिलाड़ियों की रैंकिंग (ICC ODI Player Ranking) की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में जहां भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को फायदा हुआ है, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नुकसान झेलना पड़ा है। ताजी रैंकिंग (ICC ODI Player Ranking) में ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर जोश हेजलवुड की चांदी हुई। इसके अलावा गेंदबाजों की क्या पोजिशन है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं....
ICC ODI Player Ranking में केएल राहुल को हुआ फायदा
सबसे पहले बात की जाए आईसीसी वनडे प्लेयर रैंकिंग में बल्लेबाजों की तो इसमें भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को फायदा हुआ है। दरअसल, दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद उन्हें एक अंक का इजाफा हुआ, जिसकी वजह से वह 16वें नंबर पर पहुंच गई। हालांकि, उनके इस पायदान में आने की वजह से इमाम उल हक को एक नंबर नीच यानी 17वें स्थान पर जाना पड़ा।
सके अलावा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। वह 11वें से 12वें पायदान पर आ गए हैं। उनकी जगह वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई हॉप ने ले ली है। आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Player Ranking) के टॉप-10 में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। 824 अंक के साथ बाबर आजम टॉप-1 पर हैं। शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
जसप्रीत बुमराह को लगा झटका
बात की जाए गेंदबाजों की तो ताजा आईसीसी वनडे प्लेयर रैंकिंग (ICC ODI Player Ranking) में भारतीय गेंदबाजों को तगड़ा झटका लगा है। टॉप-10 में मौजूद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे से पांचवें पायदान पर जाना पड़ा है।। 675 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जैम्पा ने उन्हें रिप्लेस किया।
इसके अलावा अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को भी नुकसान झेलना पड़ा है। वह सातवें से आठवें स्थान पर आ गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के टेजज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ली है। 715 रेटिंग के साथ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज पहले स्थान पर हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का तीसरे नंबर पर कब्जा है।
जोस हेजलवुड की हुई चांदी, तो जडेजा को लगा झटका
आखिरी में नजर डाली जाए आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडर की सूची पर तो इसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की चांदी हुई है। वह 12वें से 10वें स्थान पर आ गए हैं। हालांकि, इसकी वजह से भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को नुकसान झेलना पड़ा। क्योंकि वह अपने पायदान से एक नंबर नीचे आ गए हैं। नई रैंकिंग (ICC ODI Player Ranking) में रविंद्र जडेजा 12वें स्थान पर काबिज हैं। इसके अलावा इस सूची में कुछ खास बदलाव नहीं हुए। बांग्लादेश के धाकड़ खिलाड़ी शाकिब अल हसन पहले स्थान पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Tagged:
shubman gill Virat Kohli team india kl rahul Rohit Sharma jasprit bumrah babar azam ICC ODI Ranking ICC ODI Ranking 2023ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर