T20 विश्व कप 2024 शुरु होने से 1 सप्ताह पहले ICC का बड़ा ऐलान, इस पाकिस्तानी दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 शुरु होने से 1 सप्ताह पहले ICC का बड़ा ऐलान, इस पाकिस्तानी दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का काउंट डाउन शुरु हो चुका है. आधिकारिक रुप से विश्व कप की शुरुआत में अब 10 से भी कम दिन बचे हैं. टी 20 फॉर्मेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) जोर शोर से तैयारी कर रही है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इस टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने के लिए कई बड़े कदम भी उठा रही है. इसी के तहत आईसीसी ने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को विश्व कप (T20 World Cup 2024) में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

T20 World Cup 2024 में मिली बड़ी जिम्मेदारी

  • आईसीसी ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को ब्रैंड एंबेसडर बनाया है.
  • आईसीसी ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की एशिया रीजन खासकर पाकिस्तान, भारत में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ये फैसला लिया है.
  • विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर शाहिद अफरीदी 2009 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य रहे थे.

ये स्टार भी बनाए गए ब्रैंड एंबेसडर

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आईसीसी ने सिर्फ शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)  को ही ब्रैंड एंबेसडर नहीं बनाया है.
  • वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल और भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को भी एंबेसडर बनाया है.
  • गेल 2012 और 2014 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम और युवराज सिंह 2007 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं.
  • ये तीनो धुरंधर खिलाड़ी विश्व कप 2024 के दौरान आईसीसी प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा होंगे.

ये भी पढ़ें- 3 साल बाद टीम इंडिया में एंट्री करने वाला है 32 साल का ये स्टार खिलाड़ी, IPL 2024 में धमाल मचाने का मिलेगा इनाम?

भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 9 मार्च को

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का पहला बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस मैच से विश्व कप का रोमांच फैंस के सर चढ़ेगा और विश्व कप का जुनून बढे़गा.
  • आईसीसी इस मैच के लिए विशेष तौर पर तैयारी कर रही है. बता दें कि इस बार टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में हो रहा है.
  • आईसीसी अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए वहां पहली बार किसी टू्र्नामेंट का आयोजन कर रही है.
  • विश्व कप की सफलता के बाद अमेरिका में क्रिकेट से जुड़ी  गतिविधि के लगातार बढ़ने की उम्मीद है. अमेरिकी में क्रिकेट की सफलता उसे एक बड़ा बाजार दिलाएगी.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर बन गए हेड कोच तो इन 3 खिलाड़ियों के साथ नहीं होगी नाइंसाफी, राहुल द्रविड़ के काल में हुआ करियर बर्बाद

Shahid Afridi T20 World Cup 2024