इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रही फिर भी T20I रैंकिंग में टॉप पर है Team India, जानिए बाकी टीमों का क्या है हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

ICC Mens T20I Rankings: बुधवार को आईसीसी ने मेंस टी20I रैंकिंग (ICC Mens T20I Rankings) जारी की है, जिसमें टीम इंडिया टॉप पर है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। जिसके बाद भी इंडिया टॉप पर है। नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार फॉर्म में रहा है, जहां वे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

ICC Mens T20I Rankings में टीम इंडिया ने किया है टॉप

Team India tour of Ireland T20 Series 2022

बुधवार यानि 4 मई को आईसीसी ने टी20I रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में क्रीकत टीम इंडिया ने टॉप लिया है। लंबे समय से रोहित शर्मा की आहुवाई वाली टीम इंडिया ने कोई भी टी इंटरनेशल मैच नहीं खेला है। इंडिया ने फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ अपना अकहिती टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी, जिसमें इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से मात दी थी। इसके बाद टीम ने कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेली है।

नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार फॉर्म में रहा है, जहां वे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ICC ने टी20 अंतरराष्ट्रीय जारी करते हुए कहा कि , “नई रैंकिंग मई 2019 से पूरी हुई सभी T20I सीरीज को दर्शाती है, जो मई 2021 से पहले पूरी हुई हैं, जिनका भार 50 प्रतिशत और बाद की श्रृंखलाओं का भार 100 प्रतिशत है।”

ICC Mens T20I Rankings में ये टीमें हैं टॉप-5 में

ICC Mens T20I Rankings

आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के अलावा और दूसरी देशों की इस रैंकिंग में क्या हालत है। ICC मेन्स T20I टीम रैंकिंग में भारत के 270 रेटिंग अंक हैं, और उसके बाद शीर्ष 5 में इंग्लैंड (265), पाकिस्तान (261), दक्षिण अफ्रीका (253), और ऑस्ट्रेलिया (251) का स्थान है।

वहीं केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम 250 अंकों के साथ छठे और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस रैंकिंग में 240 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। रैंकिंग में नंबर 8, नंबर 9 और नंबर 10 में बांग्लादेश (233 अंक), श्रीलंका (230 अंक) और अफगानिस्तान (226 अंक) हैं।

team india Pakistan Cricket Team South Africa team